मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल के प्रेक्षा गृह में संपन्न सीनेट बैठक में वित्त समिति के चार सदस्यों का चुनाव कराया गया था, जिसमें शिक्षकेतर कर्मचारी प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चुनाव हार गये थे.
इस पर शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह, मंत्री एस के विश्वकर्मा एवं चुनाव के प्रत्याशी सह सीनेट सदस्य ने कहा कि कर्मचारियों के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी. वहीं इन सब ने कुलपति डॉ बिनोद कुमार व कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह को सीनेट बैठक की सफलता के लिए बधाई दी.