पुरैनी/आलमनगर: सभी थानाध्यक्ष को कई अहम कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके सामाजिक कार्य का दायरा बढ़ाते हुए विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी दी गयी है.
थानाध्यक्षों को यह रिपोर्ट भी देना है कि उन्होंने एक माह में कितने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया. वहीं दूसरी ओर अपने बुजुर्गो को उपेक्षित और प्रताड़ित करने वालों को भी पुलिस अपने तेवर दिखायेगी. मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने पुरैनी एवं आलमनगर थाना की जांच के दौरान पत्रकारों को ये जानकारी दी. जांच के क्रम में लंबित पड़े केस एवं विभिन्न संचिकाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने 2013 से थाना पड़े लंबित केस पर त्वरित कार्रवाई कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि केस की संख्या कम है इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही है. वारंटी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. आलमनगर थाना परिसर में एसपी ने पौधरोपण भी किया. एसपी ने प्राथमिकी पंजी, गुंडा पंजी, सीडी पार्ट टू, सीडी पार्ट थ्री, खतियान एवं स्टेशन डायरी सहित अन्य पंजियों को निरीक्षण किया. इस दौरान उदाकिशुगंज इंस्पेक्टर मो एनहक, थानाध्यक्ष आलमनगर राजेश कुमार रंजन सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.