मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा चौथे दिन कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. इस दौरान टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण प्रतिकुलपति डॉ जय प्रकाश नारायण झा ने किया. श्री झा ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ एलएचएस जौहरी, पर्यवेक्षक डॉ जगदेव प्रसाद यादव धन्यवाद के पात्र है. इस मौके पर संयुक्त केंद्राधीक्षक डॉ परमानंद यादव, डॉ जवाहर पासवान, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन आदि मौजूद थे. उधर, पहले दिन से प्रश्न पत्र में मिल रहे त्रुटियों का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी है. इसके कारण छात्रों को भारी परेशानी हुई. मौके पर केंद्राधीक्षकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रश्न पत्र के त्रुटियों का हल निकला और परीक्षा शुरू करवाया.-ठंड में भविष्य की चिंता विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से प्रारंभ हो गयी, लेकिन हाड़ गला देने वाली इस ठंड में परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घने कुहासे के कारण मंगलवार को दिन के 11 बजे तक सड़कें कुहासे से लिपटी रही. ठंड के कारण दिन के 12 बजे तक जहां सड़कें सुनी लग रही थी. वहीं सुबह आठ बजे सही परीक्षा केंद्रों के सामने परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी गयी. -पीएस कॉलेज में ली गयी परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित पीएस कॉलेज, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, कॉमर्स कॉलेज, आरपीएम कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में मंगलवार को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान प्राचार्य डॉ केपी यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार, प्राचार्य डॉ हिरा कांत मंडल, डॉ अशोक कुमार उपस्थित थे.
प्रतिकुलपति ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा चौथे दिन कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. इस दौरान टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण प्रतिकुलपति डॉ जय प्रकाश नारायण झा ने किया. श्री झा ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षक सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement