मधेपुरा : मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 107 पर शुक्रवार की दोपहर ऑटो पलटने से घटना स्थल पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. हालांकि ऑटो पर बैठे अन्य यात्री इस दुर्घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं. मृत युवक की पहचान भभुआ जिले बघनी गांव निवासी रमेश सिंह यादव के रूप में की गयी.
मौके पर मौजूद मृत युवक के दोस्त धनंजय मिश्रा और कुंदन कुमार ने बताया कि तीनों दोस्त मधेपुरा में रह कर कंबल बेचने का काम करते हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार रमेश यादव अपने साथियों के साथ सिंहेश्वर से कंबल बेच कर मधेपुरा आने के लिए ऑटो पर सवार हुआ था. ऑटो चालक तेज रफ्तार में ऑटो लेकर मधेपुरा आ रहा था. इस दौरान पथराहा चौक के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी.
गाड़ी के बायें साइड बैठे रमेश गाड़ी में दब गया. इस दौरान सर फटने के कारण रमेश का काफी खून बह चुका था. जब तक ग्रामीण एकजुट होकर ऑटो से रमेश को निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गयी. थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस लाश को लेकर गयी. घटना के बाद मृतक के दोनों साथी बदहवास थे.