22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि गबन के आरोप में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक

गम्हरिया : प्रखंड क्षेत्र के बभनी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सगहा के प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद मंडल को ग्रामीण और छात्रों ने बुधवार को बंधक बना लिया. ये लोग प्रधानाचार्य पर पोशाक छात्रवृत्ति राशि गबन करने का आरोप लगा रहे थे. सूचना पा कर पहुंचे बीइओ जवाहर प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर […]

गम्हरिया : प्रखंड क्षेत्र के बभनी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सगहा के प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद मंडल को ग्रामीण और छात्रों ने बुधवार को बंधक बना लिया. ये लोग प्रधानाचार्य पर पोशाक छात्रवृत्ति राशि गबन करने का आरोप लगा रहे थे.
सूचना पा कर पहुंचे बीइओ जवाहर प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर हंगामा शांत करवाया. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
बुधवार को सुबह दस बजे ही ग्रामीण विद्यालय पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाध्यापक एमडीएम का चावल डकार जाते हैं.
12 बजे ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक का पुतला दहन किया. वे लोग प्रधानाध्यापक का यहां से तबादला करने की मांग कर रहे थे. वार्ड सदस्य सह स्कूल अध्यक्ष मन्नु सिंह एवं डा अवधेश सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक अपनी मर्जी से छात्र की उपस्थिति दर्ज करते हैं. घूस लेने के बाद ही 75 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करते हैं. प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो जाती है. ग्रामीण अजीत सिंह बेचन ऋषिदेव, बोकू सादा, डोमी सादा, फेंकन सादा, कुशुमलाल सादा, छोटे लाल यादव, लडडू सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक को चावल ले जाते भी पकड़ा गया है.
सूचना पा कर पहुंचे बीइओ जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि बांटी जायेगी. साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद को हटाने की बात कर शिक्षक प्रकाश चौधरी को प्रधानाध्यापक का पद भार दिये जाने की बात कही. तब जा कर प्रदर्शन शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें