मधेपुरा. शुक्रवार की देर शाम एनएच 106 पर जीरवा पस्तपार के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. लेकिन सदर अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण उसे अस्थि रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया गया है.
उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. जानकारी के अनुसार छपरा जिला के भावलपुर निवासी विनोद कुमार सिंह अपनी भाभी के मायके मधेपुरा के जीतापुर के पास गम्हरिया गांव आया हुआ था.
वह शुक्रवार को जीतापुर से अपने साढ़ू से मिलने अरार स्थित शाहपुर जा रहा था. पस्तपार के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. दोनों बाइक सवार गिर गये और हल्की चोट आयी लेकिन विनोद को काफी गहरी चोट आयी. स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह सदर अस्पताल भेजा. पस्तपार पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.