फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण. – घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत में हो पथराहा से बरदाहा गांव के बीच हो रहा सड़क का निर्माण- ग्रामीणों ने कार्य में घटिया सीमेंट तथा बालू का प्रयोग करने का लगाया आरोप घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव से बरदाहा पंचायत के बीच बन रही सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण ठप कर दिया. उन्होंने जम कर कार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर मौजूद मुंशी सुशील कुमार ने सही सामग्री के उपयोग की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग साढ़े तीन किमी तक बनने वाली सड़क में घटिया बालू एवं सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. आठ इंच के बदले छह इंच ढलाई हो रही है. कहने पर संवेदक व मुंशी रंगदारी का मुकदमा करने की धमकी देते हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि आज तक विभाग का कोई भी पदाधिकारी या इंजीनियर कार्य को देखने नहीं पहंुचे हैं. इसके कारण संवेदक द्वारा प्राक्कलन को ताक पर रखते हुए मनमाने तरीके से काम करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेटल में मिट्टी की मिलावट है. विरोध करने वालों में रंधीर कुमार, सुमन कुमार यादव, दिनेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने कार्य रोका
फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण. – घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत में हो पथराहा से बरदाहा गांव के बीच हो रहा सड़क का निर्माण- ग्रामीणों ने कार्य में घटिया सीमेंट तथा बालू का प्रयोग करने का लगाया आरोप घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव से बरदाहा पंचायत के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement