मधेपुरा: जिले के रासबिहारी उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच साइकिल व छात्रवृत्ति राशि का वितरण मुख्य पार्षद डॉ विशाल कुमार बबलू के द्वारा किया गया.
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्ग नौ में 184 बच्चों पोशाक के लिए 18 सौ रूपये एवं 190 बच्चों को 25 सौ रूपये की राशि दी जा रही है.
वहीं वर्ग दशम के 263 छात्रों के बीच 18 सौ रूपये की दर पोशाक राशि दिया जा रहा है. मौके पर पार्षद मुकेश कुमार, रवि शंकर, शिक्षिका रंजना कुमारी, बीरबल प्रसाद यादव, मुर्तुजला अली, अमित कुमार,कृष्ण राम सहित छात्र उपस्थित थे.