13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्मियों की सजा हो मृत्युदंड : सांसद

फोटो – 32मधेपुरा. सदर प्रखंड के सुखासन चकला पंचायत में गैंग रैप की शिकार पीडि़ता से मिलने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सांसद ने सीएस एनके विद्यार्थी को पीडि़ता की बेहतर देखभाल करने व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह समाज […]

फोटो – 32मधेपुरा. सदर प्रखंड के सुखासन चकला पंचायत में गैंग रैप की शिकार पीडि़ता से मिलने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सांसद ने सीएस एनके विद्यार्थी को पीडि़ता की बेहतर देखभाल करने व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए एक कलंक है. इस जघन्य अपराध में पांचों अभियुक्त बचना नहीं चाहिए. अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का गठन कर तुरंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाय. उसके पूरे परिवार की कुर्की जब्ती हो. साथ ही एसपीडी ट्रायल द्वारा दो महीने के अंदर अभियुक्त को सजा मिले. उन्होंने कहा कि निर्भया दामिनी घटना के बाद बार-बार सदन में आवाज उठाया गया. ऐसा कानून बने जो इस तरह के कुकृत्य पर रोक लगाया जा सके, लेकिन दुष्कर्म की घटना समाज में बढ़ती ही जा रही है. दुष्कर्मियों की सजा आजीवन कारावास न होकर मृत्यु दंड होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे बलात्कार की शिकार पीडि़तों की जीते जी जिंदगी नरक बन जाती है. उन्होंने प्रशासन से 48 घंटे के अंदर मामले के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं जीतापुर में सड़क दुर्घटना में घायल पीडि़तों से मिले व अस्पताल प्रशासन को सही उपचार करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ, राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, डिंपल पासवान, राजेश रजनीश, अनिल कुमार अनल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें