मधेपुरा : वित्तरहित शिक्षक एवं कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह मधेपुरा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्थायी आवास पर ढाई घंटे तक धरना दिया और नारेबाजी की. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश कुमार से मिल कर अपनी मांग रखी. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. इसके बाद नीतीश का काफिला उदयकिशुनगंज के लिए रवाना हुआ.
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम मधेपुरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक के पास व्यवसायी मनीष सर्राफ के आवास पर ठहरे थे. सुबह आठ बजते ही 100 से अधिक शिक्षक व कर्मियों का जुलूस पूर्णिया गोला चौक स्थित पूर्व सीएम के अस्थायी आवास तक पहुंच गया. प्रदर्शनकारियों ने गेट के भीतर जाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने इन्हें रोक लिया. अधिकारियों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार से मिलने की बात पर अड़े रहे. इसके बाद पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और सरकार से बात करने का आश्वासन दिया.