23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को मिलेगा तोहफा

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में छात्रों को नये वर्ष का एक नायाब तोहफा मिलने जा रहा है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सिंहेश्वर प्रखंड के सबैला गांव स्थित विवि के नये परिसर में पहले महीने में ही शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में छात्रों को नये वर्ष का एक नायाब तोहफा मिलने जा रहा है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सिंहेश्वर प्रखंड के सबैला गांव स्थित विवि के नये परिसर में पहले महीने में ही शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
विगत 11 दिसंबर को विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में संपन्न विद्वत् परिषद की बैठक में विवि को नये परिसर में शिफ्ट कराने का निर्णय लिया गया था. जिसमें कहा गया था कि विवि परिसर स्थित सभी पीजी विभागों को अगले वर्ष नये परिसर में स्थानांतरित किया जायेगा.
बहरहाल विवि के इस निर्णय से छात्रों में खुशी का माहौल व्याप्त है. विवि के नये परिसर में करोड़ों की लागत से कई भवन बन कर तैयार है. इन भवनों में छात्रों को विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधा मिलेगी. हालांकि विवि के नये परिसर में समाज विज्ञान भवन एवं प्रशासनिक भवन बन कर तैयार है और अन्य भवन निर्माणाधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें