बिहारीगंज. थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी निरंजन कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा किया. जनता दरबार में पूर्व से जमीन संबंधी आवेदन पर कार्रवाई की गयी, जहां अमीन की जरूरत है वहां अमीन भेज कर मापी करने का आदेश दिया. जनता दरबार में तीन भूमि संबंधी आवेदन प्राप्त हुए.
वहीं कठोतिया पंचायत से एक आवेदन में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 पर सेविका माधुरी कुमारी ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक मरम्मत कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं. सीओ ने आवेदिका के आवेदन पर द्वितीय पक्ष को नोटिस शामिल करने को कहा तथा अगले मंगलवार को दोनों पक्ष को उपस्थित होने को कहा गया. धान क्रय नहीं होने से किसानों में आक्रोश बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र में किसानों का धान पैक्स के द्वारा क्रय नहीं होने से किसान आक्रोशित हैं.
लक्ष्मीपुर के राजीव कुमार ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी मंगलवार से खरीद करने की बात कही थी, लेकिन धान क्रय नहीं शुरू किया गया. इस मामले में पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि पैक्स में राशि नहीं रहने के कारण किसानों का धान क्रय नहीं किया जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष नीरज मेहता, नवीन मेहता ने बताया कि धान क्रय केंद्र खुलने के बाद ही किसानों का धान खरीद की जा सकेगी.