14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि शिक्षकेतर कर्मियों को एसीपी मिलनेे पर हर्ष

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के शिक्षकेतर कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है. इस बारे में कुलपति डॉ विनोद कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. शुक्रवार को विवि के अधिषद सदस्य सह अखिल भारतीय विवि एवं महा विद्यालय संघ के कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार, प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह […]

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के शिक्षकेतर कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है. इस बारे में कुलपति डॉ विनोद कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. शुक्रवार को विवि के अधिषद सदस्य सह अखिल भारतीय विवि एवं महा विद्यालय संघ के कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार, प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह व प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील कुमार विश्वकर्मा ने कुलपति के प्रति आभार जताया है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत वर्ष कर्मचारी संघ की ओर से दिये गये ज्ञापन के आलोक में अभिषद की विभिन्न बैठकों में लिए गये निर्णय को आगे बढ़ाते हुए कुलपति ने आगे की प्रक्रिया के लिए पूर्ण प्रयास किया. जिसके परिणामस्वरूप ही कर्मचारियों के हित में यह अधिसूचना जारी की गयी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2013-14 का घटित राशि के भुगतान का आदेश भी कुलपति ने वित्त पदाधिकारी को दे दिया है. संघ के नेताओं ने कहा है कि कुलपति के इस आदेश एवं प्रयास से शिक्षकेतर कर्मचारियों में हर्ष एवं उल्लास है. वह विवि के विकास के लिए उत्तरोत्तर प्रयास कर रहे हैं. इन नेताओं ने कुलपति से शीघ्र 2013-14 के घटित राशि का भुगतान, अनुकंपा के आधार पर स्वीकृत पद के विरुद्ध नियुक्ति, स्थापना काल से ही विवि में कार्यरत कर्मियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति करने एवं कर्मचारियों की प्रोन्नति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें