17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय में लगाया ताला

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय के योग्य एवं कर्मठ शिक्षक के स्थानांतरण के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय में ताला बंदी कर उच्च स्तरीय पदाधिकारी के विरुद्ध जम कर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में कुल ग्यारह शिक्षक हैं, लेकिन पठन-पाठन के […]

मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय के योग्य एवं कर्मठ शिक्षक के स्थानांतरण के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय में ताला बंदी कर उच्च स्तरीय पदाधिकारी के विरुद्ध जम कर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में कुल ग्यारह शिक्षक हैं, लेकिन पठन-पाठन के तौर पर मात्र उक्त वही दो शिक्षक हैं, जिसे स्थानांतरित किया जा रहा है.
विद्यालय में एक शारीरिक शिक्षक हैं, जो कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक के न होने से प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करते हैं. ऐसे समय में विभाग के आदेश के अनुसार दो योग्य शिक्षक के स्थानांतरण होने से आने वाले समय में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल सकेगी. अभिभावकों व ग्रामीणों का कहना है कि शारीरिक शिक्षक स्थानीय एवं ग्रामीण होने के नाते विद्यालय में अक्सर पढ़ाने के बजाय गांव की राजनीति में ही लगे रहते हैं.
ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में छात्रों के लिए आवंटित छात्रवृत्ति योजना की राशि का बंदर बांट कर लिया गया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर आरोप लगाया कि शिक्षक ससमय विद्यालय नहीं पहुंचते हैं. साथ ही छात्रों ने बताया कि मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. विद्यालय प्रधान के द्वारा मनमानी की जाती है.
प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय में एक महिला शारीरिक शिक्षक की मांग करते हुए अविलंब समस्या का निदान नहीं करने पर विद्यालय में तालाबंदी रहेगी एवं प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव प्रसाद मिश्र ने कहा कि इस स्थानांतरण में मेरी कोई व्यक्तिगत रुचि नहीं है. यह तो उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बिहार सरकार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा के आदेश के आलोक में राजकीय बुनियादी विद्यालय में रिक्ति के शिक्षकों का समायोजन किया जाना था, जिसके अंतर्गत समायोजन किया गया है.
प्रदर्शकारियों में सेवानिवृत्त शिक्षक लीलाधर यादव, पैक्स अध्यक्ष जय नारायण यादव, पूर्व पंसस धनीलाल यादव, योगेंद्र यादव, अजरुन यादव, चिंटू यादव, प्रो दिनेश कुमार दिनकर, रमेश यादव, विष्णुदेव यादव, संजय यादव, हरिहर यादव, बालेश्वर यादव, दिग्गज कुमार, उद्भव कुमार, वर्ग आठ की बबली कुमारी, मुनचुन कुमारी, वर्ग सात के अमृता कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, अफसाना खातून, रेमी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्र व ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें