29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा प्रखंड के विकास का मामला

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के वेश्म सभागार में 20 सूत्री की प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने की. बैठक में मुख्य रूप से कई विभागों के जैसे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, कोसी पुनर्वास के पदाधिकारी बैठक में आना मुनासिब […]

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय के वेश्म सभागार में 20 सूत्री की प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने की.

बैठक में मुख्य रूप से कई विभागों के जैसे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, कोसी पुनर्वास के पदाधिकारी बैठक में आना मुनासिब नहीं समझा. अनुपस्थित पदाधिकारी को लेकर के बैठक में उपस्थित बीडीओ ने उपस्थित 20 सूत्री अध्यक्ष व सदस्यों को आश्वस्त किया कि स्पष्टीकरण भेज कर उपस्थित नहीं होने की कारण पूछा जायेगा. बैठक में खास रूप से प्रखंड क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ, किसान के बजाय बिचौलियों तक ही सीमित रहना, अनुदानित बीज, प्रमाणित गेहूं बीज जिसका लक्ष्य 502 किसानों के बीच वितरण किया जाना था, जिसमें सैकड़ो ऐसे किसान हैं, जिसको कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा बीज के लिये परमिट दिया गया.

लेकिन अधिकृत दुकानदार बीज मुहैया नहीं किया गया. बाल विकास परियोजना के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन एवं पोषाहार वितरण में मनमानी करने, अंचल कार्यालय में खारिज में भारी लूट व निजी मुंशी के द्वारा शोषण करना. वही थानाध्यक्ष के द्वारा फर्जी चौकीदारों की सहयोग से राशि की उगाही करना जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर गर्मजोशी के साथ विचार विमर्श किया. वही बैठक में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि भवन निर्माण के लिए सरकार के द्वारा भेजी गई राशि जमीन उपलब्ध होने के कारण भवन निर्माण बाधित है.

मौके पर प्रखंड जदयू सह बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार, प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी, सदस्य छेदी प्रसाद यादव, परमेश्वरी मेहता, मो सुलेमान, रुणा देवी, सीओ मदन कुमार सिंहा पीओ रेजा इकबाल, बीएओ बैद्यनाथ साह एएमओ, एसबीआइ शाखा प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, सअनि राम कुमार सिंह, मीरा देवी, धीरेंद्र कुमार साह के अलावे कई सदस्य व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें