ग्वालपाड़ा. परती खेत में जीरो टीलेज अपना कर गेहूं बुआई कर अच्छी पैदावार ली जा सकती है. बीएओ आनंद मोहन चौधरी ने बताया कि प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप किसानों को लाभ दिया जा रहा है. 1630 रुपये में एक एकड़ में बुआई के लिए 40 किलो गेहूं का बीज, खरपतवार नाशक व कीटनाशक दवा दी जाती है. साथ ही 750 रुपये खाता के माध्यम से किसान को वापस कर दिया जाता है.
इच्छुक किसान के लिए एक एकड़ में मुफ्त जीरो टीलेज से बुआई करने के लिए जीरो टीलेज ट्रैक्टर भी उपलब्ध है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पंचायत के किसान अपने किसान सलाहकार से संपर्क कर जीरो टीलेज योजना का लाभ उठा सकते हैं. यह श्रीविधि बीज ग्राम मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना लगभग अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.
मक्का व मटर अंतरवर्ती खेती दो सौ किसानों के लिए लक्ष्य रखा गया है. इस योजना में किसान को तीन हजार रुपया में छह किलो मक्का बीज, 25 किलो मटर बीज व कीटनाशक दवाई उपलब्ध कराया जायेगा. बीज क्रय के बाद किसानों को खाता के माध्यम से राशि वापस कर दी जायेगी. मसूर की खेती के लिए 1350 रूपये में आठ किलो मसूर का बीज दिये जाने का प्रावधान है. जिसमें कीट क्रय के बाद किसानों को खाता के माध्यम से राशि वापस करने की योजना बनायी गयी है. इस आशय की जानकारी बीएओ ने दी.