सिंहेश्वर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रविवार को सिंहेश्वर में जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फुल माला से लाद कर गगन भेदी नारे लगाये. शरद यादव पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा में शरीक होने सड़क मार्ग से सुपौल जिले के सिमराही बाजार जा रहे थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के सिंहेश्वर बाजार से गुजरने की खबर मिलते ही चौधरी धर्मशाला के समक्ष अहले सुबह से कार्यकर्ताओं का जत्था जमा हो गया था. करीब सवा नौ बजे पहुंचे शरद यादव के वाहन को देखते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह परवान पर था. इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, संजय यादव, शिवजी राम, दिनेश शर्मा, रूपेश कुमार सिंह, मिटठू कुमार, भूवनेश्वरी यादव, सीताराम यादव, रोशन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया. शरद यादव के काफिले में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी विजय कुमार वर्मा, सुपौल के एमएलसी हारूण रसीद, जदयू के राज्य परिषद सदस्य अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान बाबू, सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव सहित अन्य नेता शामिल थे. इस दौरान बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिंहेश्वर के प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु कुमार, इंस्पेक्टर नवल राम, एसआई अनिल कुमार आदि मुस्तैद थे.