Advertisement
पुरस्कार राशि में कमीशन लेने का आरोप
रूपेश कुमार मधेपुरा : खेल दिवस पर विगत शुक्रवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खेल सम्मान समारोह में ‘डांस स्पोर्ट्स’ विधा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए मधेपुरा के करीब किशोर प्रतिभागियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया़ इस खबर से मधेपुरा में खुशी की लहर दौड़ गयी़ […]
रूपेश कुमार
मधेपुरा : खेल दिवस पर विगत शुक्रवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खेल सम्मान समारोह में ‘डांस स्पोर्ट्स’ विधा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए मधेपुरा के करीब किशोर प्रतिभागियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया़ इस खबर से मधेपुरा में खुशी की लहर दौड़ गयी़ वहीं बिहार डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों के रवैये के कारण इस तरह की प्रतियोगिताओं पर ही सवाल खड़ा हो गया है़.
पटना में सम्मानित होने वाली मधेपुरा की अंजली कुमारी ने एसोसिएशन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिया है़ उसने पुरस्कार के रूप में मिलने वाली सात हजार की राशि में से 27 प्रतिशत एसोसिएशन द्वारा दक्षिणा के तौर पर काट लेने का आरोप लगाया है़ अंजली ने कहा कि जब उसने राशि कटौती का विरोध किया तो बताया गया कि यही प्रचलन है़ अगर उसने विरोध किया तो एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री के आवास में होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने से वंचित कर दिया जायेगा़ साथ ही भविष्य में किसी भी प्रतियोगिता में उसे शामिल नहीं किया जायेगा़ अंजली पटना में चुप रह गयी, लेकिन उसने पिता के हिम्मत बंधाने पर सच कहने का साहस किया़ अंजली पार्वती सांइंस कॉलेज में कॉमर्स की छात्र हैं़ उसके पिता राजकुमार चौधरी पान की दुकान करते हैं.
उन्होंने बतया कि वह अपनी बेटी की हर खुशी पूरा करना चाहते हैं, लेकिन इस अन्याय का प्रतिकार जरूरी है. अंजली ने बताया कि मधेपुरा जिला डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय में 24 नवंबर 2013 को पहला जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था़ उसने भी अंडर -17 गल्र्स में इस प्रतियोगिता में भाग लिया़ अंजली को लैटिन सोलो परफार्मेस में गोल्ड मेडल मिला़ आयोजनकर्ता जिला डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी सावंत कुमार और विनोद कुमार थ़े इसके बाद पटना में तीसरा बिहार स्टेट डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2013-14 का आयोजन किया गया़ आठ दिसंबर 2013 में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी अंडर -17 गल्र्स में अंजली को गोल्ड मेडल मिला़ यहां अयोजनकर्ता बिहार डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आर्गनाइजिंग जनरल सेक्रेटरी विनय कुमार सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया़ यहां के बाद अंजली ने 22 दिसंबर को पंजाब के जालंधर में आयोजित होने वाले नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लिया़.
यहां वह तीसरे स्थान पर रही़ यहां मिलने वाले प्रमाण पत्र को बिहार डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आर्गनाइजिंग जनरल सेक्रेटरी विनय कुमार सिंह द्वारा यह कह कर रख लिया गया कि इसे बाद में दिया जायेगा़
इस वर्ष अंजली को पिछले माह सूचना मिली कि पटना में खेल दिवस के अवसर पर उसे कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से सम्मानित किया जायेगा़ 29 अगस्त को पटना में खेल सम्मान समारोह आयोजित हुआ़ अंजली को सम्मान भी मिला और पुरस्कार भी लेकिन इस पुरस्कार की राशि पर एसोसिशन ने डाका डाल दिया़ साथ ही चुप रहने की धमकी भी दे दी़ खेल के बाद होने वाले इस खिलवाड़ से अंजली स्तब्ध है़ उसने हिम्मत की है सिर्फ इसलिए कि अन्य खिलाड़ियों के साथ यह खिलवाड़ न हो सक़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement