मधेपुरा : 12 दिसंबर को विश्व भर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम कीप द प्रॉमिस होगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. इसको लेकर समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर के संबंध में निर्देशित किया है.
Advertisement
19 तक अस्पतालों में लगेगा जांच शिविर
मधेपुरा : 12 दिसंबर को विश्व भर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम कीप द प्रॉमिस होगी. स्वास्थ्य विभाग ने इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. इसको लेकर समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को […]
यह शिविर 12 से 19 दिसंबर तक चलाया जा रहा है. शिविर सदर अस्पताल व अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 12 से 19 दिसंबर तक शिविर लगाया जायेगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुमन कुमार झा ने शिविर का आरंभ किया. उन्होंने बताया कि इसमें गैर संचारी नेत्र रोग की जांच होगी. वही मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, गठिया, अल्जाइमर, नाक कान गला रोग, दंत शामिल थे.
शिविर में जांच के बाद बुजुर्गों को दवा भी दिया गया. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाइयां व जांच के लिए ग्लूकोमीटर लेट ग्लूकोस, बीपी मशीन आदि उपलब्ध कराये गये थे. साथ ही शिविर के बारे में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मौके पर सदर अस्पताल के प्रबंधक कुमार नवनीत चंद्रा, डॉ संतोष कुमार, डॉ डीपी गुप्ता, डॉ कुमार अनुपम, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement