मधेपुरा : एक तरफ जहां लोग क्रिकेट खेल के प्रेमी है. वहीं दूसरे तरफ मधेपुरा में कबड्डी खेल में सरकारी विद्यालयों की छात्राओं के हौसले बुलंद हैं. कैसे कहे कि सरकारी स्कूल में शिक्षा व खेल नहीं होता है. सरकारी स्कूल की बच्चियां उड़ान भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एक राज्य क्या कई राज्यों में मधेपुरा के कबड्डी प्रतियोगिता की बालिका ने मधेपुरा जिले का झंडा बुलंद किया. जिला का खेल का इतिहास जितना ही पुराना है उतना ही यह भी सत्य है कि जिले की बेटियों ने जिला का नाम रोशन करने में कहीं पीछे नहीं रही है.
Advertisement
कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जिले का झंडा किया है बुलंद
मधेपुरा : एक तरफ जहां लोग क्रिकेट खेल के प्रेमी है. वहीं दूसरे तरफ मधेपुरा में कबड्डी खेल में सरकारी विद्यालयों की छात्राओं के हौसले बुलंद हैं. कैसे कहे कि सरकारी स्कूल में शिक्षा व खेल नहीं होता है. सरकारी स्कूल की बच्चियां उड़ान भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एक राज्य क्या […]
बच्चियों ने कड़ी मेहनत से पाया मुकाम
रमेश यादव की पुत्री तथा मध्य विद्यालय गंगौरा बिहारीगंज की छात्रा बुलबुल कुमारी ने सुदूर देहाती इलाके में शिक्षा लेकर हर उस छात्रा को अपने लक्ष्य कदम पर चलने को जागृत कर है, जो पिछड़े है. बुलबुल 2017 में 63वीं आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में अंडर 17वीं का प्रतिनिधित्व की है.
उमेश साह की पुत्री तथा केशव कन्या बालिका विद्यालय मधेपुरा की छात्रा बबली कुमारी ने अपने हौसले को बुलंद रखते हुए कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को पाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इनकी लगन और मेहनत ने इस मुकाम पर पहुंचाया. बबली ने 2017 में 63वीं आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में अंडर 17वीं का प्रतिनिधित्व की है.
दिनेश रजक की पुत्री व मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा रेखा कुमारी, बैजु शर्मा की पुत्री व मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा आशा कुमारी, संजय मंडल की पुत्री व मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा पल्लवी कुमारी, राम कुमार रजक की पुत्री व मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा किरण कुमारी, शंभु मंडल की पुत्री व मध्य विद्यालय गंगौरा बिहारीगंज की छात्रा प्रिती कुमारी, चंद्रकिशोर यादव की पुत्री मध्य विद्यालय गंगौरा बिहारीगंज की छात्रा महारानी कुमारी, रविंद्र मंडल की पुत्री व मध्य विद्यालय जीतापुर की छात्रा पूनम कुमारी, अनुज कुमार की पुत्री तथा मध्य विद्यालय जीतापुर की छात्रा पूजा कुमारी की टीम ने पूर्णिया में 2018 में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया.
सहरसा ने जीता मैच, अनिकेत बने मैन ऑफ द मैच
मधेपुरा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बीएन मंडल स्टेडियम में बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा बनाम कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी सहरसा के बीच मैच खेला गया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार व जिला सीनियर टीम के कप्तान सह बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के ऑनर गौरी शंकर उर्फ टुनटुन सुमित कुमार व जिला खेल ऑफिस के संतोष कुमार ने खेल का शुभारंभ किया. कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी सहरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये, जिसमें सहरसा के बल्लेबाज अनिकेत 122 रन व अफताब 21 रन बनाये.
मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुणाल दो विकेट और अक्षय तीन विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा की टीम सभी विकेट खोकर 120 रन बनाए. जिसने मधेपुरा के बल्लेबाज एहसान अंसारी 25 रन प्रणव 19 रन मुरली 14 रन बनाये. सहरसा के गेंदबाज अनंत ने एक विकेट, पंकज तीन विकेट, नितेश तीन विकेट लिए. यह मैच सहरसा ने 81 रन से जीत लिया. आज का मैन ऑफ द मैच अनिकेत को दिया गया.
मौके पर बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच राजेश, अमन, जिला टीम के पूर्व कप्तान राकेश कुमार मौजूद थे. स्कोर के रूप में हेमंत कुमार थे. निर्णायक के रूप में अजहरुद्दीन व आलोक कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि गुरुवार को खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय क्रिकेट मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला जायेगा
अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ी राज मंगल निषाद को अजात शत्रु पुरस्कार
पुरैनी. बिहार नि:शक्त खेल अकेडमी, पैरालंपिक कमेटी ऑफ बिहार, बिहार स्पेशल ओलंपिक और समर्पण के तत्वावधान में 28 अगस्त को स्काडा बिजनेस सेंटर पटना में आयोजित 19वां सम्मान समारोह में पुरैनी के गिरिजा प्रसाद सिंह के पुत्र राज मंगल निषाद को खेल मंत्री व स्टेट कमीशनर के द्वारा अजातशत्रु अवार्ड से नवाजा जायेगा. उन्हें यह सम्मान कराटे में बेहतर प्रदर्शन और स्पेशल ओलंपिक यंग एथलेटिक्स कम्युनिटी कोचेज ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने और महिला व दिव्यांग खेल को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है.
मधेपुरा के चार खिलाड़ियों को बिहार सरकार से मिलेगा सम्मान
मधेपुरा. गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर मधेपुरा के चार खिलाड़ियों को कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में बिहार सरकार सम्मानित करेगी. जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय की छात्रा सुनीति कुमारी ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त की है.
वहीं बालक वर्ग में कबड्डी के हॉली क्रॉस के छात्र विनेश कुमार 64 वीं राष्ट्रीय अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया. वही रग्बी फुटबॉल में सोनाय अनूप उच्च विद्यालय भान टेकठी की छात्रा शबनम कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त की. वही गुड़िया कुमारी राष्ट्रीय स्तर की रग्बी फुटबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त की. मधेपुरा की सभी खिलाड़ी सम्मान ग्रहण करने के लिए मधेपुरा से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं.
रविंद्र प्रसाद यादव की पुत्री व एसएन पीएम हाई स्कूल की छात्रा सुनीती कुमारी वर्ष 2017 में आयोजित 29वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता झारखंड के दुमका में तृतीय स्थान प्राप्त की. वर्ष 2018 में आयोजित 30वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता पटना में द्वितीय स्थान प्राप्त की.
वर्ष 2015 में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व की है. वर्ष 2016 में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता नागालैंड तेलांगाना का प्रतिनिधित्व की है.
सुनीती कुमारी
हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र विनेश कुमार ने भी स्कूल व अपने जिला का नाम रौशन किया. 64वीं राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 पटना में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इन प्रतियोगिता के अलावा विनेश ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले को गौरवान्वित किया है.
विनेश कुमार
बैजु शर्मा की पुत्री व मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा रेजी कुमारी वर्ष 2018 में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता पूर्णिया अंडर 14 में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वर्ष 2018 में आयोजित 18 वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता मधेपुरा में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वर्ष 2017 में आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता पूर्णिया में तृतीय स्थान प्राप्त किया. वर्ष 2016 में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता वैशाली में तृतीय स्थान प्राप्त किया. वर्ष 2018 में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 बैंगलोर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व तथा भारतीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में शामिल थी.
रेजी कुमारी
कीनू मंडल की पुत्री तथा मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा सोनी कुमारी वर्ष 2017 में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 छत्तिसगढ़ का प्रतिनिधित्व की है. वर्ष 2018 में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 बैंगलोर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व की है. वर्ष 2018 में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 पूर्णिया में प्रथम स्थान प्राप्त की है.
वर्ष 2018 में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता मधेपुरा में तृतीय स्थान प्राप्त की है. वर्ष 2017 में आयोजित 17वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता पूर्णिया में तृतीय स्थान प्राप्त की है. वर्ष 2016 में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता वैशाली में तृतीय स्थान प्राप्त की है.
सोनी कुमारी
मनोज कुमार यादव की पुत्री व मध्य विद्यालय गंगौरा बिहारीगंज की छात्रा राखी कुमारी ने भी सुदूर देहात क्षेत्र में तथा गरीब परिवार में जन्म लेकर भी प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन की है. देहाती क्षेत्र की राखी ने यह साबित कर दिखाया कि मेहनत और लग्न से कुछ भी हासिल की जा सकती है. इन्होंने 2017 में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19वीं का प्रतिनिधित्व की है. राखी ने कई प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देहाती क्षेत्र के लोगों के लिए आदर्श बनी.
राखी कुमारी
सोनाय अनुप उच्च माध्यमिक विद्यालय भान टेकठी की छात्रा शबनम कुमारी ने वर्ष 2018 में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता तमिलनाडु में तृतीय स्थान प्राप्त की .
शबनम कुमारी
सोनाय अनुप उच्च माध्यमिक विद्यालय भान टेकठी की छात्रा गुड़िया कुमारी ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय विद्यालय रगबी फुटबॉल प्रतियोगिता उड़िसा में द्वितीय स्थान प्राप्त किये.
गुड़िया कुमारी
जिले में कबड्डी प्रतियोगिता को एक नया आयाम देने वाले व कबड्डी गुरु के नाम से अरुण कुमार की अपनी अलग पहचान से उभर रहे है. इसके नेतृत्व में मधेपुरा के बालिकाओं को मेहनत का फल मिल रहा है. अरुण कुमार जिला कबड्डी संघ के सचिव है तथा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य है. उन्होंने वर्ष 2002 में बिहार राज कबड्डी संघ पटना राष्ट्रीय रेफरी की भूमिका निभायी थी. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया है.
इन्होंने लगातार कई वर्षों तक कई राज्यों में कबड्डी टीम के प्रबंधक तथा प्रशिक्षक का कार्य कर चुके है. कोलकाता, मुंबई, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में राष्ट्रीय रेफरी के रूप में तकनीक पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. 2019 में 27 मार्च से 31 मार्च तक मुंबई में स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी की सेमिनार में भी शिरकत किये.
अरुण कुमार
जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार निवासी भरत साह व मुन्नी देवी के पुत्र विजय कुमार 18 बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2012 कांश्य पदक, आंबेडकर इंदौर गेम फेस्टिवल 22 से 29 अगस्त 2012 इवेंट कराटे स्थान रजक पदक, कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार मुज़फ्फरपुर 2013 में रजक पदक, अक्षय कुमार पांचवी इन्विटेशनल इंटरनेशनल कूदो चैंपियनशिप 2013, पांचवी स्टेट सिलमबम चैंपियनशिप 2017 बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में स्वर्ण पदक, 9वीं नेशनल संबो चैंपियनशिप 2018 पाटलिपुत्रा में काश्य पदक हासिल किया है.
विजय कुमार
जिला मुख्यालय स्थित भिरखी निवासी विनोद कुमार तथा श्रीदेवी के पुत्र मास्टर शिविर अब तक 16बार बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके हैं. जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए चार बार अंडर 12 का कैडेट, तीन बार सब-जूनियर, 3 बार जूनियर और एक बार यूथ में बिहार चैम्पियन रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त सीबीएसई गेम्स में होली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया.
खेल के ही कारण सनबीम स्कूल भगवानपुर, वाराणसी में दो सालों में पांच लाख की स्कॉलरशिप है. वाराणसी में लगातार दो साल सीबीएसइ क्लस्टर चैम्पियन रहा और दोनों ही साल सनबीम स्कूल का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया. राष्ट्रीय स्तर पर कई बार टॉप 16 व टॉप 32 में जगह बना चुके हैं. 2011 में ऑल इंडिया पीएसपीबी ट्रायल में तीसरा स्थान ला चुके हैं. पिछले तीन वर्षों से लगातार जी के आइ कंपनी खेल में अच्छा प्रदर्शन के वजह से स्पोंसरशीप कर रही.
मास्टर शिवम
जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड निवासी उत्तम कुमार साह व पूनम देवी की पुत्री रियांशी गुप्ता ने वर्ष 2019 में आयोजित यूथ गर्ल्स में ऋषभ मेमोरियल बिहार स्टेट रेंकिग टेबुल टेनिश प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त की है.
सैकेंड बिहार स्टेट रेकिंग टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त की है. एकलव्य प्रतियोगिता 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त की है. बिहार स्टेट रेकिंग टेबुल टेनिस प्रतियोगिता 2018 में द्वितीय स्थान प्राप्त किये. इन्होंने इन प्रतियोगिताओं के अलावा कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले तथा अपने शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव का नाम रारेशन किया है.
रियांशी
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा लोक सभा चुनाव 2019 की जिला आइकॉन सोनी राज जनवरी 2010 श्रीलंका के कोलंबो में द्वितीय महिला कराटे टूर्नामेंट में भाग लिया. उसी वर्ष अक्तूबर में इंडोनिसिया में आयोजित पनीतिया केजुरंस कराटे टूर्नामेंट में भी भाग लिया. जमशेदपुर में आयोजित पांचवीं इंटरनेशल कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट में काश्य पदक से नवाजा गया.
2013 में कोलकाता में 13वीं इस्ट इंडिया शॉटो कप चैपियन शिप में सिलवर और मुजफ्फरपुर में आयोजित बिहार स्टेट कराटे चैंपियन में गोल्ड मेडल हासिल की. सोनी राज ने सिलंबम में भी दर्जनों पुरस्कार प्राप्त किये है. इस तरह उन्होंने मधेपुरा जिला का नाम राज्य देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय लेवल तक रोशन किया है.
सोनी राज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement