मधेपुरा : कई दिनों धूप व गर्मी से बेहाल लोगों को मंगलवार को दोपहर हुई बारिश से राहत मिली, जहां सुबह से धूप में घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा था. वही दोपहर के करीब तीन बजे के बाद मौसम ने करवट ली. हालांकि बारिश रुक-रुककर जिले के कुछ हिस्सों में ही हुई.शहर में बारिश के बाद बच्चों ने मस्ती की. लोग बारिश का आनंद लेने के लिए शहर की सड़कों पर बाइक, स्कूटी लेकर निकले. तन-मन भीगने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली. देर शाम तक बूंदाबांदी जारी थी.
Advertisement
बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत, कीचड़मय हुई सड़कें
मधेपुरा : कई दिनों धूप व गर्मी से बेहाल लोगों को मंगलवार को दोपहर हुई बारिश से राहत मिली, जहां सुबह से धूप में घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा था. वही दोपहर के करीब तीन बजे के बाद मौसम ने करवट ली. हालांकि बारिश रुक-रुककर जिले के कुछ हिस्सों में ही हुई.शहर में […]
गर्मी की छुटकारे के साथ कीचड़ सौगात में मिलती है यहां: एक तरफ जहां बारिश की बूंदा बूंदी से शहर के लोगो ने चैन की सांस ली. वही दूसरी तरफ बारिश ने नप का पोल खोल कर रख दिया. फिर से वही नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह के आ जाना शहर के हर एक गली मोहल्ले से लेकर रेलवे स्टेशन से लेकर सुभाष चौक, थाना चौक, कर्पूरी चौक व बस स्टैंड तक की कोई भी सड़क पैदल चलने लायक नहीं रहा..
भिरखी वार्ड 23 निवासी अनुराग यादव व बीपी यादव ने बताया कि सड़क पर इस कदर कीचड़ जमा रहता है कि लोगों को चलना दूभर हो गया है. वाहन चालक रोड पर गिर कर चोटिल हो रहे हैं. शहर के मेन रोड एनएच 106 की ये दुर्दशा है की पैदल लोग सड़क के इसपार से उसपार जाना मुश्किल हो गया.
बताते चले एनएच 14 अक्टूबर 2017 को बिहार आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 768 करोड़ रुपये की लागत से जर्जर एनएच 107 के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. लेकिन महेशखूंट से बनमनखी तक भाया सहरसा के बैजनाथपुर, मधेपुरा और मुरलीगंज के रास्ते गुजरने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं हो पाया है.
सिंहेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में बारिश होने से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार तेज धूप के कारण गर्मी का सामना लोग कर रहे थे. दोपहर बाद तेज बारिश एवं हवा के कारण लोगों को थोड़ी राहत तो मिली लेकिन तेज हवा के कारण कई जगहों पर तार पर पेड़ गिरने से सिंहेश्वर सहित मधेपुरा की बिजली घंटों बाधित हो गयी.
खासकर मेला ग्राउंड ट्रस्ट कार्यालय के पीछे सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर जा रहे 33 केवीए के तार पर एक पेड़ गिर गया. जिस वजह से पूरे क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई. विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अमित कुमार व मधेपुरा जेई स्थल पर पहुच पेड़ कटवाने में जुट गए थे. वही बताया गया कि पूरे क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक जगहों पर तार पर पेड़ गिर गया कई जगहों सड़क पर ही तार गिर गया. जिसे विभाग के कर्मी लगातार बिजली आपूर्ति करने के लिए कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement