ग्वालपाड़ा : बुधवार को क्षेत्र के डेफरा निवासी रामकुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार को तेज बुखार की स्थिति में पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बच्चे की मौत हो गयी. पीएचसी ग्वालपाड़ा में कार्यरत डॉक्टर बीके सिंह ने कहा कि अभी तक तीन बच्चे चमकी बीमारी से पीड़ित होकर पीएचसी पहुंचे हैं.
ग्वालपाड़ा में चमकी बुखार से दो की मौत
ग्वालपाड़ा : बुधवार को क्षेत्र के डेफरा निवासी रामकुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार को तेज बुखार की स्थिति में पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बच्चे की मौत हो गयी. पीएचसी ग्वालपाड़ा में कार्यरत डॉक्टर बीके सिंह […]
इसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है. मंगलवार को शाहपुर निवासी दर्शन शर्मा की तीन वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी को तेज बुखार की हालत में ग्वालपाड़ा पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement