24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित वेतन भुगतान को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मधेपुरा : शुक्रवार को मधेपुरा नगर परिषद के 30 नियमित सफाई कर्मी तथा 35 अनुबंधित सफाई कर्मी व पांच वाहन चालकों को कई माह वेतन नहीं मिलने को लेकर सभी कर्मी ने सदर एसडीम वृंदा लाल व कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता की. अधिकारियों से वार्ता के बाद असंतुष्ट सफाई कर्मियों ने सदर एसडीओ कार्यालय के […]

मधेपुरा : शुक्रवार को मधेपुरा नगर परिषद के 30 नियमित सफाई कर्मी तथा 35 अनुबंधित सफाई कर्मी व पांच वाहन चालकों को कई माह वेतन नहीं मिलने को लेकर सभी कर्मी ने सदर एसडीम वृंदा लाल व कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता की. अधिकारियों से वार्ता के बाद असंतुष्ट सफाई कर्मियों ने सदर एसडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया व बिहार सरकार, नगर परिषद व जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगाये.

मौके पर उपस्थित नियमित सफाई कर्मियों ने बताया कि हम लोगों को सफाई कर्मचारी के पद पर 21 फरवरी 2018 को नियमित नियुक्ति नगर परिषद कार्यालय द्वारा किया गया, लेकिन नगर परिषद कार्यालय द्वारा आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा 27 दिसंबर 2018 को आदेश पत्र भी दिया गया है. फिर भी आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी आदेश दे दिया है. वहीं अनुबंधित सफाई कर्मी व वाहन चालकों ने बताया कि हम सभी 35 सफाई कर्मी व पांच वाहन चालक वर्षों से नगर परिषद में कार्यरत हैं.
हम लोगों को कार्यालय द्वारा ही वेतन भुगतान किया जाता है, लेकिन हम लोगों को छह माह का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है और ना ही मानदेय सुनिश्चित किया गया है, जबकि दो दिसंबर 2016 को बोर्ड की बैठक में सभी 35 सफाई कर्मियों को अनुबंध पर रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था. निर्णय के पश्चात नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद द्वारा दो अगस्त 2016 को स्वीकृति भी प्रदान किया गया था.
जिसके बाद हम लोगों को नगर परिषद के द्वारा वेतन भुगतान किया जा रहा था. लेकिन छह माह से हम लोगों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी के कहने पर भी आज तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया व ना ही मानदेय सुनिश्चित किया गया है. सभी सफाई कर्मियों ने कहा कि 22 जून यानी शनिवार से सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक हम सभी सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं हो जाता है. साथ ही मानदेय सुनिश्चित नहीं किया जाता है. वहीं सफाई कर्मी ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण सभी सफाई कर्मियों के परिवारों के बीच भूखमरी की स्थिति सी बन गई है. उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण बच्चों के विद्यालयों में शुल्क नहीं जमा कर पाने के कारण बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला जा रहा है.
घर में बीमार परे लोगों की मौत की स्थिति बन गई है और इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है. मौके पर नियमित सफाई कर्मी विदेशी मल्लिक, राजेश मल्लिक, अरुण मल्लिक, अशोक मल्लिक, सुरेश मल्लिक, सुनील मल्लिक, देवेंद्र मल्लिक, अनीता देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी सहित अनुबंधित सफाई कर्मी आकाश मल्लिक, सिकंदर मल्लिक, जितेंद्र मल्लिक, अर्जुन मल्लिक, पंकज मल्लिक, अशोक मल्लिक, संतोष मल्लिक, राजा मल्लिक, रेनू, अरुणा देवी, मुन्नी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें