28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज्बे को सलाम पैर से लिखना सीखा, पीएचडी करने की तमन्ना

मधेपुरा : जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, पर हौसला बुलंद होने के कारण रूपम ने कभी हार नहीं मानी. पूर्णिया जिले के बनमनखी स्थित मगुर्जन वार्ड 13 निपानिया की छात्रा रूपम कुमारी हिम्मत व हौसले से दिव्यांगता को पीछे छोड़ दिया. रूपम कुमारी शुक्रवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में आयोजित पीएचडी टेस्ट […]

मधेपुरा : जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, पर हौसला बुलंद होने के कारण रूपम ने कभी हार नहीं मानी. पूर्णिया जिले के बनमनखी स्थित मगुर्जन वार्ड 13 निपानिया की छात्रा रूपम कुमारी हिम्मत व हौसले से दिव्यांगता को पीछे छोड़ दिया. रूपम कुमारी शुक्रवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में आयोजित पीएचडी टेस्ट में दाहिने पैर से पेपर लिखा. व्यावसायिक परिवार में 18 जनवरी, 1994 को जन्मी रूपम कुमारी दोनों हाथों से दिव्यांग होने के कारण दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन, उसने पढ़ाई जारी रखा.

रूपम में छोटी कक्षा में पढ़ाई शुरू करते ही दायें पैर से लिखने का अभ्यास किया. शुरुआत में पैर से लिखने में छात्रा को कठिनाई हुई, लेकिन धीरे-धीरे लिखना आने लगा. इतने वर्षों में इस छात्रा ने अपने लिखने की गति इतनी बढ़ायी कि अब वह पीएचडी की टेस्ट दे रही है. छात्रा के हौसले को देखते हुए परिजनों के साथ ही विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारी भी चकित हैं.
पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में दाहिने पैर से लिखा पेपर, पढ़ाई को चुनौती मानकर की शुरुआत
छात्रा ने बताया कि दिव्यांगता को ईश्वर की मर्जी मानते हुए चुनौती के रूप में स्वीकार किया. उसने छोटी कक्षा में पढ़ाई शुरू करते ही दायें पैर से लिखने का अभ्यास किया. शुरुआत में पैर से लिखने में छात्रा को कठिनाई हुई, लेकिन धीरे-धीरे लिखना आने लगा. छात्र पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास कर महाराजा कॉलेज पहुंची है.
कहा, माता-पिता पर बोझ नहीं, उनका सहारा बनूंगीं
रूपम ने कहा कि मैं माता-पिता पर बोझ नहीं बनना चाहती हूं. पढ़-लिखकर उनका सहारा बनूंगीं. पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करूंगी. उसने बताया कि दुर्गा उच्च विद्यालय से 2009 में 10 वीं की परीक्षा पास की. इंटर में अपना नामांकन पूर्णिया महिला कॉलेज कराया. वहीं से स्नातक किया.
इसके बाद पूर्णिया कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की. छात्रा ने बताया कि वह पूर्णिया जिले के बनमनखी स्थित मगुर्जन वार्ड 13 निपानिया सामान्य व्यवसायिक बहादुर साह व चांदनी देवी की बेटी है. उसके माता-पिता व घर के अन्य सदस्य भी उसका पूरा ध्यान रखते हुए पढ़ाई में पूरी सहायता करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें