19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र में गत अलग-अलग पंचायतों में गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पहली घटना मंगलवार को जजहट सबैला पंचायत के झिटकिया वार्ड चार में घटित हुई, जबकि दूसरी घटना बुधवार को रूपौली पंचायत के वार्ड 12 में हुई है. दोनों ही घटनाओं में जिस […]

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र में गत अलग-अलग पंचायतों में गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पहली घटना मंगलवार को जजहट सबैला पंचायत के झिटकिया वार्ड चार में घटित हुई, जबकि दूसरी घटना बुधवार को रूपौली पंचायत के वार्ड 12 में हुई है. दोनों ही घटनाओं में जिस बच्चे की मौत हुई वो पांच साल से नीचे के ही थे.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुई घटना के अनुसार जजहट सबैला पंचायत के झिटकिया वार्ड चार निवासी मोहम्मद चंदू आलम के चार वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुबेर अपने साथी बच्चे जनेबी खातून के साथ मंगलवार की सुबह घर के पास बने गड्ढे के किनारे में खेल रहा था.
खेलने के दौरान ही बच्चा बोतल में पानी भरने के लिए गड्ढे के पास पहुंचा. पानी से दूरी होने के वजह से वह झुककर जैसे ही बोतल में पानी भरना चाहा पैर फिसल गया. बच्चा ऐसे पलटा की उसका सर वाला भाग पानी में पहले चला गया.
काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब बच्चा पानी से बाहर नहीं निकला तब जाकर बच्ची ने घटना के बारे में घरवालों को खबर दी. जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत गड्ढ़े के पास पहुंचे. आनन- फानन में जल्दी- जल्दी बच्चे को ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढ़े से निकाला गया. हालांकि तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
दूसरी घटना के अनुसार रूपौली पंचायत में मंगलवार को ही एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. जिसका शव बुधवार को मिला. जानकारी के अनुसार रूपौली पंचायत के वार्ड 12 निवासी ललन ऋषिदेव का दो वर्षीय बेटा राजा कुमार उस वक्त गड्ढ़े में डूबा जब बच्चे की मां अपने घर के पास खेत में मुंग तोड़ रही थी.
बच्चे की मां सुदाम देवी मंगलवार को खेत में मुंग तोड़ने जाने के बाद उसका अबोध बच्चा भी उसके पीछे- पीछे चला गया. जिसे किसी ने जाते हुए नहीं देखा था. बच्चे की मां जिस खेत में काम कर रही थी उस खेत तक पहुंचने के लिए पानी भरा गड्ढ़ा को पार करना होता है. उसकी मां तो चली गयी लेकिन उसी रास्ते बच्चा भी चला गया था.
जिसके बाद बच्चे की मां सहित ग्रामीणों ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन बुधवार को गड्ढ़े में बच्चा का शव ऊपर आया तब लोगों ने देखा. जिसके बाद से ही बच्चे के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि ने स्थल पर पहुंच सरकार द्वारा देय कबीर अंत्येष्टि मद से सहायता प्रदान किया.
सांप के डसने से बच्ची की मौत, गांव में मातम
कुमारखंड. प्रखंड अंतर्गत जदिया पंचायत के फुलकाहा गांव में बुधवार को छह वर्षीय बच्ची को सर्प दंश लिया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड से सदर अस्पताल मधेपुरा जाते समय बच्ची की मौत हो गयी. फुलकाहा गांव निवासी ललन यादव की आठ वर्षीय पुत्री गुडिया कुमारी घर के पीछे खेल रही थी. इसी दौरान सांप ने डस लिया. परिजनों ने चिकित्सकीय इलाज के बदले झाड़ फूंक करना शुरू कर दिया. हालत बिगड़ता देख परिजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. मधेपुरा ले जाने के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें