मधेपुरा : गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के सभागार में जिला मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार व जिला प्रवक्ता गौतम कुमार के नेतृत्व में टीइटी एसटीइटी शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें शिक्षक बहाली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा गया. बिहार टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षक बहाली को लेकर सरकार टाल-मटोल कर रही है. शिक्षा मंत्री से कई बार शिक्षक बहाली की मांग की गयी, लेकिन शिक्षा मंत्री अपनी एक ही बात को दोहराते रहे.
Advertisement
सरकार शिक्षक बहाली को ले कर रही है टाल-मटोल
मधेपुरा : गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के सभागार में जिला मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार व जिला प्रवक्ता गौतम कुमार के नेतृत्व में टीइटी एसटीइटी शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें शिक्षक बहाली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षा मंत्री और राज्य सरकार पर भी […]
समान काम समान वेतन का फैसला आने के 10 दिनों के अंदर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी, लेकिन अब फैसला आ जाने के कई दिनों बाद भी राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिससे टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में संशय पैदा हो गयी है, जबकि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में दो लाख से अधिक शिक्षकों की पद रिक्त हैं. राज्य सरकार ने समान काम समान वेतन की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि हमें दो लाख शिक्षकों की बहाली और करनी है, लेकिन अब जब बहाली का वक्त आया तो सरकार शिक्षक बहाली की जगह शिक्षकों के समायोजन की बात कर रही है.
नई शिक्षक बहाली प्रक्रिया को बर्गला रही है, जो बिहार टीईटी – एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ धोखा है. आज के बैठक में 10 जून को पटना में होने वाले महा आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया गया और सरकार को आईना दिखाने के लिए अधिक से अधिक टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भाग लेने का आह्वान किया गया. मौके पर ब्रजेश कुमार, गौतम कुमार, कौशल, रोशन सिंटू, शशी, नित्यानंद, अनिल, बबलू, विकास, मनीष आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement