मधेपुरा : सदर अस्पताल का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. अस्पताल में युवक का शव का पोस्टमार्टम के बाद रखा रहा. दिन भर शव को ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की, लेकिन अस्पताल की तरफ से एंबुलेंस नहीं मिला. सदर अस्पताल में शिवम नामक युवक का शव शुक्रवार को सुबह छह बजे से शाम तक पड़ा रहा.
Advertisement
सदर अस्पताल में दिनभर पड़ा रहा शव, नहीं मिला एंबुलेंस
मधेपुरा : सदर अस्पताल का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. अस्पताल में युवक का शव का पोस्टमार्टम के बाद रखा रहा. दिन भर शव को ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की, लेकिन अस्पताल की तरफ से एंबुलेंस नहीं मिला. सदर अस्पताल में शिवम नामक युवक का शव शुक्रवार […]
अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. मृतक के चाचा अनिल कुमार ने बताया हम लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. शिवम यहां बिजली मिस्त्री का काम करता था. शिवम कुमार ट्रैक्टर पर से पोल उतार रहा था.
इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी और पोल ट्रैक्टर पर से फिसल कर शिवम कुमार के शरीर से गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही शिवम कुमार की मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सुबह छह बजे तक पोस्टमार्टम कर के अस्पताल प्रशासन ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
उसके बाद जब परिजनों ने अस्पताल प्रशासन ने शव को यूपी ले जाने की मांग की तो वो बोले शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस को इस जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. हम आपको एम्बुलेंस नहीं दे सकते. उन्होंने बताया अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हमने शव को आपके हवाले कर दिये, लेकिन यहां से यूपी तक शव को ले जाने का जबाबदेही आपकी है.
इसमें हम कोई मदद नहीं कर सकते. आप बाहर से किसी प्राइवेट अस्पताल से एंबुलेंस का व्यवस्था कर लीजिए. उसके बाद हम बाहर गए प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस भी यहां से यूपी जाने के लिए तैयार नहीं हो रही है. हमलोग सुबह से ही भाग दौड़ कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है न सरकारी अस्पताल हम एंबुलेंस दे रही है. न ही कोई प्राइवेट अस्पताल का एंबुलेंस मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement