मधेपुरा : दौरम मधेपुरा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही लोगों को इन दिनों एक नई तरह की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. स्टेशन के अंदर जाने वाले दो रास्ते में से एक रास्ता को लोहे के बैरियर से अवरूद्ध रखा जाता है.
Advertisement
स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगता है बैरियर
मधेपुरा : दौरम मधेपुरा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही लोगों को इन दिनों एक नई तरह की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. स्टेशन के अंदर जाने वाले दो रास्ते में से एक रास्ता को लोहे के बैरियर से अवरूद्ध रखा जाता है. साथ ही बांस के अनावश्यक बैरियर को लगा यात्रियों […]
साथ ही बांस के अनावश्यक बैरियर को लगा यात्रियों व वाहन सवार लोगों को परेशान किया जाता है. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अनाधिकृत रूप से लग रहे बैरियर से रेलवे की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
लोगों ने कहा कि इस तरह का मामला पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है. जहां प्रवेश द्वार पर ही बैरियर लगा हो. सुविधा देने के बजाय रेलवे प्रशासन लोगों के लिए नई-नई परेशानी ही इजाद कर रहा है.
निकास द्वार पर लगता है जाम: प्लेटफॉर्म से निकलते ही निकास द्वार पर लगे तिपहिया वाहनों की भीड़ से यात्री परेशान रहते है.
लोगों को स्टेशन से बाहर निकलने में दिक्कत होती है. तिपहिया वाहन के चालक अधिकृत पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को नहीं खड़ी करते है. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है.
होती है अवैध वसूली : पीड़ित लोगों ने बताया कि प्रवेश द्वार पर लगाया गया बैरियर अवैध वसूली की नीयत से लगाया गया है.
कोई व्यक्ति बाइक या कार से आरक्षित टिकट बनाने आता है या फिर एटीएम से रुपये निकलने उससे बैरियर वाले पार्किंग के नाम पर जबरन रुपया लेते है. पीड़ित लोगों का कहना है कि हम अपने वाहनों को पार्किंग स्थल से दूर ही खड़े कर देते हैं. इसके बावजूद हमलोगों से पार्किंग का चार्ज ले लिया जाता है.
नई जगह पर नहीं होती पार्किंग: स्टेशन के निकास द्वारा के दायीं तरफ लगने वाले पार्किंग की वजह से ही स्टेशन के बाहरी परिसर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने प्रवेश द्वार के दायीं तरफ रेल की खाली जमीन को नई पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया है. उस जमीन की बांस-बल्ले से घेराबंदी भी हो चुकी है, लेकिन वहां वाहनों की पार्किंग नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement