मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में पीएचसी शंकरपुर में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ अस्पताल में कार्य कर रहे आउट सोंसिग कर्मी ने शराब के नशे में मारपीट किया. पीएचसी में अफरातफरी की घटना को लेकर ड्यूटी पर तैनात डाॅ विनायक कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया है कि रविवार के दोपहरमैं पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात था. स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी मार्च क्लोजिंग को लेकर कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोर्सिंग के कार्य कर रहे स्थानीय मुकेश कुमार मुन्ना शराब के नशे में हो हल्ला करने लगा. उसको काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी हंगामा करते रहा.
बाद मेंवह हमारे साथ मारपीट करने लगा. तब उसे हॉस्पिटल के गार्ड के द्वारा शंकरपुर बाजार स्थित घर पहुंचा दिया गया. कुछ देर बाद वह फिर अपने हाथ में बांस लेकर हॉस्पिटल पहुंचाऔर मारपीट करने लगा. उसके बाद उसे पकड़कर थाना को सौंप दिया गया.
इस बाबत थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि डॉक्टर के सूचना पर शराबी मुकेश कुमार मुन्ना को मेडिकल जांच करवाकर उत्पाद अधिनियम और डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में डाॅ विनायक के आवेदन पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.