28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरकुट्टा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सोनो : लोहा पंचायत अंतर्गत कुरकुट्टा गांव में युवा क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. उद्घाटन गुरुवार को समारोह पूर्वक किया गया. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा पंचायत के सरपंच विश्वविजय सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह को चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया. श्री सिंह ने […]

सोनो : लोहा पंचायत अंतर्गत कुरकुट्टा गांव में युवा क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. उद्घाटन गुरुवार को समारोह पूर्वक किया गया. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा पंचायत के सरपंच विश्वविजय सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

मुख्य अतिथि श्री सिंह को चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया. श्री सिंह ने सभी टीमों को बधाई दी. ग्रामीण स्तर पर इतने व्यवस्थित तरीके से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उन्होंने आयोजकों की तारीफ की. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है.
गुरुवार को उद्घाटन मैच टहवा बलियाडीह और भीठरा के बीच खेला गया इसमें भीठरा की टीम दो विकेट से विजय हुई. 16 ओवर वाले इस उद्घाटन मैच का टॉस टाहवा बलियाडीह टीम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बलियाडीह की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन बनाये. इसके जवाब में भिठरा कई टीम महज 10.2 ओवर में ही 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच को जीत लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले इस टीम के मंटू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार, चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, सुभाष कुमार, रोशन कुमार, सौरव कुमार, आशीष कुमार, गौतम कुमार, उपेंद्र साव, सुरेंद्र साव, कैलाश साव सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें