Advertisement
डीजे वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत के निकट सुपौल- मधेपुरा सीमा एनएच 106 पर बुधवार की देर रात करीब दो बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हादसा एक तेज रफ्तार की डीजे से लदे वैन बीआर 43 जी 9166 ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर […]
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत के निकट सुपौल- मधेपुरा सीमा एनएच 106 पर बुधवार की देर रात करीब दो बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार हादसा एक तेज रफ्तार की डीजे से लदे वैन बीआर 43 जी 9166 ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मारते हुए युवक के ऊपर पलट गयी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी.
हादसे के बाद ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच पुलिस को सूचना दी. मौके पर सिंहेश्वर थाना से रामाशंकर और गणेश पासवान ने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से वाहन के नीचे के दबे शव को निकाला.
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. वार्ड दो राजपुर निवासी रविंद्र शर्मा का पुत्र 22 वर्षीय नीतीश कुमार बुधवार की रात कमरगामा में एक शादी समारोह के आयोजन से भोज खाकर पैदल घर लौट रहा था.
इसी क्रम में कमरगामा में ही एनएच 106 पर तेज रफ्तार से आ रही एक डीजे वैन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस चक्कर में युवक आगे फेंका गया और वाहन अनियंत्रित होकर युवक के ऊपर पलट गयी. घटना के बाद गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी, जिससे वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर
मधेपुरा. सिहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी वार्ड 14 के निवासी उपेंद्र चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जानकारी के अनुसार दिलीप चौधरी घर से बहार निकल कर बाजार राशन लेने जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें धक्का मार दिया.
जिससे वो घायल हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उस मोटरसाइकिल पर सवार को पकड़ लिया गया था. फिर वो मोटरसाइकिल चालक ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद दिलीप चौधरी को प्राथमिक उपचार के लिए सिंहेश्वर पीएचसी ले जाया गया.
जिसके बाद दिलीप की गंभीर हालत को देखकर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिर मरीज को सदर अस्पताल लाया गया. जहां मरीज का उपचार किया गया. इसके बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement