28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगी आग जल गये घर के सामान

चौसा : थाना क्षेत्र के आलापुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8 एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से करीब तीन लाख का सामान जलकर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार दुकान में आग सोमवार की देर रात्रि लगी. पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को करीब 9 बजे […]

चौसा : थाना क्षेत्र के आलापुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8 एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से करीब तीन लाख का सामान जलकर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार दुकान में आग सोमवार की देर रात्रि लगी.

पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को करीब 9 बजे अपने दुकान बंद कर अपने घर चला आया था. रात्रि करीब 11:00 बजे गांव के लोगों द्वारा आग लगने की सूचना मिली.
जब तक दुकान पहुंच पाते आग पूरी तरह भयावह रूप ले चुकी थी. हालांकि ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. जिसमें करीब तीन लाख रुपया का नुकसान होने की अनुमान लगाया गया है.
पीड़ित परिजनों द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. इस बाबत अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना मिली है. हालांकि सरकार द्वारा दुकान में आग लगने की क्षति का मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है.
अग्नि पीड़ितों को दी सहायता राशि . आलमनगर. प्रखंड के रतवारा पंचायत स्थित सुखार घाट निषाद टोला हुए भीषण अग्निकांड में पांच परिवारों के घर सहित अन्य सामान जल जाने के कारण पीड़ित प्रत्येक परिवारों को प्रखंड प्रमुख के द्वारा 9800 रुपये का चेक प्रदान किया गया.
इस बाबत प्रखंड प्रमुख नकुल देव पासवान ने बताया कि सुखार घाट निषाद टोला निवासी पिंकी देवी पति अशोक साहनी,कुंदन देवी पति रंजीत साहनी ,किरण देवी पति राजेश सहनी, सरिता देवी पति उमेश साहनी एवं संजय साहनी को आपदा विभाग के द्वारा मिलने वाले 98 सौ रूपये का चेक प्रदान किया गया. वही इस दौरान अंचल कर्मी संजय वर्मा,पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमार यादव एवं वार्ड सदस सुमन कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें