Advertisement
मधेपुरा : कदाचार के आरोप में एक निष्कासित
मधेपुरा : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. मंगलवार को दोनों ही पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच के उपरांत ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था. जिला प्रशासन के सख्त रवैये एवं पुख्ता व्यवस्था […]
मधेपुरा : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. मंगलवार को दोनों ही पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच के उपरांत ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था. जिला प्रशासन के सख्त रवैये एवं पुख्ता व्यवस्था के कारण जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ.
सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वशी अहमद एवं सभी उच्च अधिकारी सभी केंद्रों पर मॉनिटरिंग करते रहे. पूर्व की तरह मंगलवार को भी सड़कों की हालत अस्त व्यस्त रही.
परीक्षा के कारण केंद्र के आसपास एवं मुख्य सड़कों पर पूरी तरह जाम रहा जो की सड़कों पर दिखी लगभग शहर के सभी चौक – चौराहों पर भीड़ के कारण आम जनों में अफरा – तफरी का माहौल रहा. परीक्षा खत्म होने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही.
जिसके कारण परीक्षार्थी एवं अभिभावक परेशान दिखे. सभी केंद्रों पर दोनों ही पाली में सघन जांच के दौरान एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली हिन्दी की परीक्षा में धर्मेन्द्र यादव की पुत्री लवली कुमारी को परीक्षा से निष्कासित कर गिरफ्तार कर अर्थदंड वसूली करने के बाद मुक्त कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement