मधेपुरा : जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ ने रंगदारी वसूली के खिलाफ शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ऑटो रिक्शा चालक ने जम कर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि स्टेशन चौक, कॉलेज चौक, सुखासन रोड, सिंहेश्वर में महावीर चौक, धन्यवाद चौक एवं सुखासन रोड में ऑटो चालकों से की जा रही जबरन वसूली को जिला प्रशासन अविलंब रोके.
रंगदारी वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग ऑटो चालकों ने उठायी. धरना-प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों ने कहा कि जिला परिषद के आदेश ज्ञपांक 266, दिनांक 16.04.13 का सख्ती से पालन कराया जाय. स्थायी बस पड़ाव पर दर सूची की बोर्ड लगाया जाया. वहीं बस पड़ाव का उपयोग करने वाले गाड़ियों से ही टॉल टैक्स वसूली करने की मांग चालकों ने रखी. इसके अलावे रिजर्व गाड़ी से जबरन टॉल टैक्स वसूली करने एवं सड़क पर यत्र-तत्र किये जा रहे वसूली पर रोक लगाने की मांग ऑटो संघ ने जोर-शोर से उठायी.
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर स्थायी टेंपो पड़ाव बनाया जाये एवं मुरलीगंज व सिंहेश्वर में ठहराव स्थल नहीं रहने के बावजूद हुये बंदोबस्ती की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय. ऑटो रिक्शा संघ के शिष्टमंडल ने डीएम गोपाल मीणा को ग्यारह सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जिले भर मे टॉल टैक्स वसूली की कोई समय सीमा नहीं हैं. उन्होंने टैक्स वसूली के समय निर्धारण करने की बात कही. ऑटो रिक्शा संघ ने जिला परिषद के आदेश का उल्लंघन कर रहे बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग डीएम से की.
इस दौरान समाहरणालय के समक्ष दर्जनों ऑटो चालक ऑटो खड़ी कर प्रदर्शन कर रहे थे. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन जिला ऑटो रिक्शा संघ के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष विजेंद्र यादव, सचिव रामचंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, आशिक आलम, पप्पू कुमार, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, जाखिर हुसैन, विभाष कुमार, सुरेश कुमार, बिहारी साह, सचिन यादव, मो मुश्ताक, सदानंद कुमार, मनोज कुमार, विक्की कुमारी, राकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे.