25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

मधेपुरा : इंटर के विज्ञान एवं कॉमर्स के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने बुधवार को जिला मुख्यालय के भूपेंद्र चौक पर अखिल भारतीय छात्र संघ के बैनर तले शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पुतला दहन के बाद छात्रों ने बताया […]

मधेपुरा : इंटर के विज्ञान एवं कॉमर्स के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने बुधवार को जिला मुख्यालय के भूपेंद्र चौक पर अखिल भारतीय छात्र संघ के बैनर तले शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पुतला दहन के बाद छात्रों ने बताया कि इंटर के तीनों कला के परीक्षा परिणाम त्रुटीपूर्ण है.

परीक्षा परिणाम के घोषित होने के बाद छात्रों का मनोबल टूट गया है. अगर जल्द ही प्रश्नपत्रों का पुन: मूल्यांकन नहीं करवाया जाता है तो छात्र संघ एकजुट होकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

इस मौके पर संघ के राज्य सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षा विभाग इन परिणामों से दरसाती है कि बिहार में शिक्षा का स्तर क्यों नीचे जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि छात्रों की कॉपी का पुन: मूल्यांकन की घोषणा नहीं की जाती है तो पूरे राज्य में आंदोलन तेज किया जायेगा. छात्र नेताओं ने मधेपुरा के कॉलेजों में नियमित कक्षा संचालन की मांग करते हुए कहा कि अधिकांश शिक्षक अपने घर पर कोचिंग संचालन कर छात्रों का शोषण कर रहे है.

ऐसे महाविद्यालय एवं शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाय. मौके पर एआइएसएफ के संतोष कुमार सुमन, मो वसीम उद्दीन, छात्र जयप्रकाश, गौतम, अखिलेश, आनंद, शंकर, लाला बाबू, युवा संघ के नेता शंभु क्रांति, विकास, नीतीश, दीपक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें