आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
Advertisement
बिना छुट्टी दसवीं की सभी छात्राएं गायब, एसडीएम जांच में खुलासा
आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण दसवीं कक्षा के 35 छात्राओं में एक भी उपस्थित नहीं थी, शिक्षक ने बताया सभी गयी हैं घर उच्च कक्षाओं की लड़कियां एक साथ बिना छुट्टी के कैसे गायब हैं एक जांच का विषय मुरलीगंज : मुजफ्फरपुर की घटना के बाद हरकत […]
दसवीं कक्षा के 35 छात्राओं में एक भी उपस्थित नहीं थी, शिक्षक ने बताया सभी गयी हैं घर
उच्च कक्षाओं की लड़कियां एक साथ बिना छुट्टी के कैसे गायब हैं एक जांच का विषय
मुरलीगंज : मुजफ्फरपुर की घटना के बाद हरकत में आए मधेपुरा के आलाअधिकारी द्वारा आवासीय बालिका छात्रावास का जायजा लिया जा रहा है. बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) वृंदा लाल द्वारा मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय से चंद मीटर की दूरी पर स्थित अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण दिन के 12 बजे किया गया. निरीक्षण के दौरान बालिका विद्यालय के कक्षाओं में प्रवेश कर बच्चों की उपस्थिति व शिक्षकों की उपस्थिति के विषय में जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 324 छात्राओं का नामांकन है. जिसमें मात्र 151 छात्राएं की उपस्थिति.
वही कुछ शिक्षक गायब पाए गए हैं. संचालित हो रही कक्षा से निकलने के बाद विद्यालय परिसर में ही बने छात्राओं के हॉस्टल की ओर गए. उन्होंने छात्राओं के छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया. किसी भी बिस्तर पर उन्होंने चादर बिछा हुआ नहीं पाया तथा उस पर लगाए गए मेट्रेस की स्थिति अच्छी नहीं थी. बहुत से मैट्रेस काफी पुराने हो चुके थे. छात्राओं को दी जाने वाली कंबल काफी पुराने हो चुके थे. वार्डन से जानकारी मांगने पर वार्डन ने बताया कि 5 वर्ष पुरानी कंबल है. कुछ नई भी दी गई है.
उन्होंने जानकारी दी कि क्लास 10 में 37 बच्चे नामांकित हैं जिसमें से कोई भी उपलब्ध नहीं थी पर उन्होंने गहरी आपत्ति जताई. छात्रावास में सीसीटीवी नहीं रहने पर उन्होंने आपत्ति जतायी. सफाई व्यवस्था के विषय में निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने संतोष जताया पीने के पानी के विषय में जानकारी मांगने पर वार्डन बबीता ने बताया कि दो मोटर हैं. जो बिल्कुल ही खराब है. पानी के फ़िल्टर के विषय में जानकारी मांगने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर के उत्तर सिरे पर गेट के सामने पीएचडी द्वारा एक पेजजल का टंकी लगाई गई है. वहीं से छात्राएं यह पानी लाती है. हॉस्टल में लगाई गई मोटर एवं टंकी पूरी तरह से बंद पड़ी है. इसके बाद अधिकारी द्वारा भोजन सहित अन्य व्यवस्था की जांच के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement