19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साजिश के तहत नहीं दिया जा रहा है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा : पप्पू यादव

मधेपुरा : बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने की हर अहर्ता पूरी करता है गरीबी बीमारी विश्व में सर्वाधिक मजदूर का पलायन बाढ़ एवं सुखाड़ की मार यहां की नियति है सभी मानक पर बिहार पीछे है इसके बावजूद साजिश के तहत विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है केंद्र और राज्य में […]

मधेपुरा : बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने की हर अहर्ता पूरी करता है गरीबी बीमारी विश्व में सर्वाधिक मजदूर का पलायन बाढ़ एवं सुखाड़ की मार यहां की नियति है सभी मानक पर बिहार पीछे है इसके बावजूद साजिश के तहत विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है केंद्र और राज्य में एक गठबंधन की सरकार है लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हो रहा है सच्चाई यह है कि बिहार की जनता के साथ लगातार छल हो रहा है अटल नीतीश कि एनडीए से लेकर मनमोहन सिंह लालू प्रसाद के यूपीए के बाद एक बार फिर मोदी नीतीश की एनडीए ने बिहार के विकास की चिर प्रतीक्षित मांग को अंगूठा दिखाने का काम किया है.

उपरोक्त बातें मंगलवार को जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिस जिले से 90 हजार मजदूर पलायान करेंगे 98 प्रतिशत लोग आयरण युक्त पानी पीने को मजबूर है, हैजा, दमा, 78 प्रतिशत हो वहां विशेष पैकेज नहीं. सरकार को विशेष राज्य के साथ अलग से विशेष पैकेज दें.

कोसी मिथिलांचल को मिले अलग राज्य का दर्जा. कोसी मिथिलांचल का सरकार अगर विकास नहीं कर सकती है तो हमें अलग राज्य बनाएं.सांसद ने कहा सेंट्रल स्कूल, एम्स के लिए जमीन की मांग की जा रही है. लेकिन जमीन नहीं दिया जा रहा है. सरकार हमें एक महीने के अंदर जमीन दें. तीन महीने के अंदर सेंट्रल स्कूल, एम्स का कार्य शुरू करेंगे. उन्होंने कहा सुपौल में फैक्ट्ररी लाया लेकिन अब तक जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू नहीं हुआ. कोसी सिमांचल को विशेष पैकेज की आवश्यकता है.
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को लेकर जिएंगे और मरेंगे. मनरेगा के तर्ज पर पढे लिखे बेरोजगार युवकों को एक सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित कराने, बीए पास बेरोजगार युवकों को 10 लाख तक की ठेकेदारी प्रदान करने तथा मंहगाई पर नियंत्रण करने के लिए, पेट्रोल डीजल पर सब्सिडी समेत अन्य मांग को लेकर जनअधिकार पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त कराना एवं विशेष पैकेज दिलाना प्रमुख मुद्दा है. सांसद ने कहा कि वे राजनीति के तहत नहीं बल्कि गरीबों मजलूमों की आवाज बनकर उनका बेटा और भाई बनकर कार्य करते है और कार्य करते रहेंगे. प्रेस वार्ता में डा अशोक कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार, मुखिया अनिल अनल, खुश खुश, छात्र जाप जिलाध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष कुमार गौतम, गोपी कृष्ण, नीतीश कुमार देवाशीष पासवान,शैलेंद्र कुमार, रौशन कुमार बिट्टू, प्रिंस गौतम, डा दयानंद, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें