थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में
Advertisement
किसान हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार, दूसरे ने किया आत्मसमर्पण
थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के हरिपुर कला गांव में ही वार्ड संख्या सात निवासी नागेश्वर शाह हत्याकांड के आरोपी मुन्ना पासवान को पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी वकील पासवान ने स्वयं थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. […]
मुरलीगंज : प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के हरिपुर कला गांव में ही वार्ड संख्या सात निवासी नागेश्वर शाह हत्याकांड के आरोपी मुन्ना पासवान को पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी वकील पासवान ने स्वयं थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. वकील के अनुसार उस पर लगाये गये हत्या के आरोप बेबुनियाद हैं. थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हत्याकांड के बारे में और अधिक जानकारी देने से इनकार किया. ज्ञात हो कि इस मामले में दीपक कुमार, डब्लू गुप्ता, तेतरी देवी, धनपत साह भी नामजद है.
हत्या के फरारी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल: चौसा. प्रखंड अंतर्गत फुलौत पश्चिमी निवासी शहंशाह चौधरी के हत्या मामले में करीब एक वर्ष से चल रहे फरार अभियुक्त को पुलिस ने रविवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया है. फुलौत ओपी प्रभारी महेश कुमार रजक ने बताया कि पुअनी सुधीर कुमार आचार्य एवं पुलिस बल के सहयोग से हत्या के नामजद अभियुक्त राजकुमार बड़ीखाल निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement