28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन की पुन: जांच कर तीन दिनों के अंदर भेज दें प्रतिवेदन

बैठक में डीएम ने की जिले की लंबित योजनाओं की समीक्षा मधेपुरा : समाहरणालय में जिला पदाधिकारी नवदीप शुल्का की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने शौचालय निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जिले में प्रतिदिन 900 शौचालय […]

बैठक में डीएम ने की जिले की लंबित योजनाओं की समीक्षा

मधेपुरा : समाहरणालय में जिला पदाधिकारी नवदीप शुल्का की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने शौचालय निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जिले में प्रतिदिन 900 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया. डीएम ने निर्देश दिया कि जो भी वरीय पदाधिकारी हैं, शौचालय निर्माण में समाज के प्रभुत्वशाली लोगों से मदद लें. डीएम ने इस कार्य की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी उपविकास आयुक्त स्वयं करेंगे. आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि नये डीलर के लाइसेंस के लिए जांच के उपरांत जिन-जिन प्रखंडों में कमी पायी गयी है उनकी पुनः जांच कर तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें.
निजी विद्यालयों की समस्या का करें निदान : भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को डीएम ने निर्देश दिया कि अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास भवन में शटरिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें. साथ ही साथ ओबीसी हॉस्टल का एस्टीमेट बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया कि सभी एचएम से छात्रवृत्ति वितरण का प्रमाण पत्र जल्द से जल्द लेकर प्रतिवेदन दें. प्राइवेट स्कूल के साथ बैठक में क्या हुआ, इस संबंध में भी प्रतिवेदन दें.
19 व 20 जून को शिविर लगा कर होगा सेविका का चयन : बाल विकास परियोजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सेविका व सहायिका चयन के संबंध में जो भी मामले हैं, सभी का निपटारा जल्द से जल्द करें.
डीपीओ ने बताया कि 19 व 20 जून को सेविका चयन के लिए अनुमंडल स्तर पर विशेष कैंप लगाया जायेगा. निर्वाचन की समीक्षा के क्रम में डीएम ने रोष व्याप्त किया.डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बीडीओ के साथ निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक करें.
शंकरपुर नाजिर की जांच करेगी जिला कमेटी: डीएम ने निर्देश दिया गया कि शंकरपुर के नाजिर पर लगे अनियमितता के आरोपों की जांच जिला स्तर पर कमेटी बनाकर की जायेगी. जिले के अंतर्गत 23 जुलाई से संभावित फोकानिया और मौलवी के परीक्षा होने वाले केंद्रों के समीक्षा के क्रम में शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी कि जिलों में केशव कन्या, शिवनंदन प्रसाद इंटर स्तरीय विद्यालय, रासबिहारी हाई स्कूल व वेदव्यास हाई स्कूल में सेंटर बनाया गया है.
नप क्षेत्र में शीघ्र करें जल निकासी की व्यवस्था : नगर परिषद के समीक्षा के क्रम में डीएम ने रोष व्यक्त करते हुए नगर परिषद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पानी निकासी का कार्य जल्द से जल्द करें. जहां नाला निर्माण नहीं हुआ है वहां पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. बारिश वाले दिनों में नगर परिषद के स्टाफ घूम-घूमकर नगर परिषद क्षेत्र की जांच करें. महोदय ने यह भी निर्देश दिया गया कि जिन विभागों ने अपने-अपने विभाग का म्यूटेशन नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द म्यूटेशन करा लें. खासकर आरसीडी, एनएच, व नहर के पदाधिकारी इन कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें. बैठक में सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, डीडीसी मुकेश कुमार, सदर एसडीओ वृंदालाल व उदाकिशुगंज एसडीओ एसजेड हसन व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.
नये भवन में शिफ्ट होगा पुरैनी पीएचसी
डीएम ने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बची हुई फसल क्षति का भुगतान कर तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में सीएस ने बताया कि पुरैनी में नये अस्पताल भवन का निर्माण हो चुका है. जल्द से जल्द नये भवन में अस्पताल फंक्शनल हो जायेगा. आपदा के समीक्षा के क्रम में आपदा प्रभारी ने बताया कि बर्तन का टेंडर निकल गया है .
बिजली की समस्या का जल्द करें समाधान
डीएम ने कहा कि हाई कोर्ट से संबंधित मामलों में विभाग जल्द से जल्द मामलों का निपटारा कराना सुनिश्चित कराएं. विद्युत की समीक्षा करते हुए डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शटडाउन से संबंधित समस्या की सूचना मिल रही है, इन समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करें. जब भी शटडाउन करना हो उसकी सूचना प्रेस के माध्यम से आमजनों को जरूर दें. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला के मानिकपुर व बभनगामा में 33हजार लाइन की कनेक्टिविटी के लिए नये सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है. यह कार्य 15 अगस्त 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें