24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि उत्पादन बाजार समिति के आयेंगे अच्छे दिन, सरकार करेगी कायाकल्प

मधेपुरा : जिले के सिंहेश्वर, मुरलीगंज व बिहारीगंज में स्थित बाजार समिति के अच्छे दिन आने वाले है. इस बाबत कृषि विभाग के प्रशासक हिमांशु कुमार राय ने डीएम को पत्र भेज आवश्यक निर्देश दिये गये है. पत्र के अनुसार इन सभी कृषि उत्पादन बाजार समिति के आधारभूत संरचना को विकसित करने के अलावा समिति […]

मधेपुरा : जिले के सिंहेश्वर, मुरलीगंज व बिहारीगंज में स्थित बाजार समिति के अच्छे दिन आने वाले है. इस बाबत कृषि विभाग के प्रशासक हिमांशु कुमार राय ने डीएम को पत्र भेज आवश्यक निर्देश दिये गये है. पत्र के अनुसार इन सभी कृषि उत्पादन बाजार समिति के आधारभूत संरचना को विकसित करने के अलावा समिति को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जायेगा.

इस बाबत डीएम को समिति का प्राक्कलन व तकनीकी स्वीकृति सरकार को उपलब्ध करानी है. ज्ञात हो कि बाजार समिति के विकास से किसानों को सरकार क्रय- विक्रय के लिए आधुनिक बाजार मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. बाजार में समुचित व्यवस्था नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है.

जीर्णोद्धार से होगा काफी फायदा
इस योजना के तहत बाजार समिति जाने वाली मुख्य व लिंक सड़कों का पीसीसी व आरसीसी निर्माण किया जायेगा. जलनिकासी के लिए नाला व पंप हाउस का निर्माण प्राथमिकताओं के आधार पर किया जायेगा. समिति के परिसर में हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था होगी. चाहरदिवारी व मुख्य द्वार का निर्माण किया जायेगा. किसानों के बैठने के लिए टिन शेड का निर्माण भी कार्ययोजना में शामिल है. इसके अलावा पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के लिए वाटर टैंक लगायी जायेगी. बाजार समिति के प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार भी नई तकनीक के साथ की जायेगी. विभाग के निर्देशानुसार सभी कार्यालय में बिजली वायरिंग व परिसर के अंदर पौधारोपण भी किया जायेगा.
अनाधिकृत कब्जे भी हटेंगे: बाजार समिति की संपत्ति पर हुए अनाधिकार कब्जे को समाप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. विभाग द्वारा जिला से बकायेदारों की सूची व समिति के जमीन पर अनाधिकृत कब्जा करने वालों की सूची मांगी गयी है. विभाग के इस आदेश से अवैध रूप से कब्जा करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.
कृषि विभाग के प्रशासक ने जारी किया निर्देश
किसानों को मिलेगी हाइटेक सुविधा
मुरलीगंज, बिहारीगंज व सिंहेश्वर में होगा निर्माण कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें