गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी आलमनगर : थाना क्षेत्र के बसन वाड़ा पंचायत स्थित तिहारी गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के प्रयास में असफल रहने पर महिला के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया […]
आलमनगर : थाना क्षेत्र के बसन वाड़ा पंचायत स्थित तिहारी गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के प्रयास में असफल रहने पर महिला के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि 30 मई को संध्या सात बजे मवेशी का चारा काट रही थी. तभी गांव के ही मनोज साह, डब्लू साह ,सुनील कुमार, सुशील कुमार, विष्णु देव साह, वासुदेव साह, डंडा व हथियार से लैस होकर आ धमका और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए अकेली पाकर मुझे सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर उक्त सभी ने देसी कट्टे से वार कर दिया. जिससे मेरा सर फट गया और मैं लहूलुहान हो गयी. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मेरा पति मुझे बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट करने के साथ – साथ घर में रखे नकदी व जेवरात लूटपाट करते हुए भाग निकला.
जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मेरे पति द्वारा आलमनगर स्थित अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इस वजह से थाना में विलंब से आवेदन दे पायी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement