28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ओटीपी या एटीएम नंबर के लिए नहीं करता फोन

डिजिटल बैंकिंग है सुरक्षित : प्रबंधक मधेपुरा : वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत जिला अग्रणी बैंक व एसबीआइ द्वारा सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी में शिविर आयोजित कर ग्राहकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग समेत अन्य बातों की जानकारी दी गयी. मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजन कुमार झा ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग सुरक्षित है. उन्होंने […]

डिजिटल बैंकिंग है सुरक्षित : प्रबंधक

मधेपुरा : वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत जिला अग्रणी बैंक व एसबीआइ द्वारा सिंहेश्वर के लालपुर सरोपट्टी में शिविर आयोजित कर ग्राहकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग समेत अन्य बातों की जानकारी दी गयी. मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजन कुमार झा ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लेनदेन से पारदर्शिता बढ़ती है. वित्तीय साक्षरता सलाहकार जवाहर प्रसाद सिंह द्वारा विस्तार पूर्वक डिजिटल बैंकिग में क्या करें, क्या न करें की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी ग्राहक से एटीएम कार्ड का नंबर या ओटीपी नहीं पूछता है. इस तरह का फोन आने पर तुरंत सावधान हो जायें कि कोई फ्रॉड है और किसी भी सूरत में ओटीपी अथवा कोई भी नंबर प्रदान न करें. अपने किसी भी शंका के समाधान के लिए सीधे बैंक की शाखा जा कर संपर्क करें.
वित्तीय ऋण, प्रधानमंत्री बीमा योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी. केसीसी ऋण के साथ पशु डेयरी फॉर्म, मछली पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन समेत वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन के लिए बैंक द्वारा ऋण व सब्सिडी की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि खेती में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें. इससे खेत खराब होता है. वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग से न केवल खेत सुरक्षित रहता है. बल्कि बैंक द्वारा ऋण व सब्सिडी भी प्रदान किया जाता है. शिविर में स्थानीय 52 ग्राहक के अलावा किसान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें