ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
Advertisement
कट्टा के साथ युवक धराया, पांच कारतूस बरामद
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पुरैनी : थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत के भटौनी गांव से मंगलवार की सुबह लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा. इस बाबत पुरैनी थाना में प्रेसवार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि पुरैनी थाना को मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली […]
पुरैनी : थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत के भटौनी गांव से मंगलवार की सुबह लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा. इस बाबत पुरैनी थाना में प्रेसवार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि पुरैनी थाना को मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि भटौनी गांव में एक युवक लोडेड कट्टा का भय ग्रामीणों को दिखा रहा है. सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत सशस्त्र बल के साथ उक्त गांव पहुंचे पुलिस गाड़ी देखते ही युवक अपने घर भागने लगा. जिसे दरवाजे पर खदेड़कर गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी. जिसमें उसके कमर से लोडेड पिस्तौल बरामद की गयी.
युवक को गिरफ्तार कर पुरैनी थाना लाया गया, जहां गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सज्जन यादव भटौनी निवासी ने बताया की 25 हजार रुपये में पिस्तौल मुंगेर जिला से खरीद कर लाया था. वही घटना के बाबत पुरैनी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार को जेल भेज दिया.
तीन वारंटी गिरफ्तार: घैलाढ़. पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त के विरूद्ध सोमवार की रात एसपी संजय कुमार के निर्देश पर छापेमारी की, जिसमें चिकनोटवा गांव निवासी मनोज यादव, विद्यानंद यादव, श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर घैलाढ़ पूर्वी टोला वार्ड नंबर छह निवासी थाना कांड संख्या 77/17 के अभियुक्त राजू शाह को गिरफ्तार किया गया. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि मधेपुरा न्यायालय से इन सभी कांडित अभियुक्त के विरूद्ध वारंट निर्गत किया गया था.
इसी वारंट के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी की गयी. इन सभी अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थित दर्ज करा कर जेल भेज दिया जायेगा.
पांच गिरफ्तार : सिंहेश्वर. समकालीन अभियान के तहत सिंहेश्वर थाना ने अपराध नियंत्रण के लिए पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसे कॉल पर छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मनोज, अशोक रजक, लल्टू रजक, दिलीप रजक, पूनम देवी को सिंहेश्वर थाना के एसआई ने अकाउंट संख्या 110/18 के तहत रिकॉल पर पांचों को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement