21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध को ठोकर मार बाइकसवार अवरोधक से टकराये, पांच जख्मी

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना चैक के समीप बाइक की ठोकर से पांच लोग जख्मी हो गये, घटना बुधवार रात की है. घायलों में से जकड़पुरा गांव के 65 वर्षीय सत्यनारायण दास को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया जबकि अन्य चार घायलों भवानीपुर गांव के स्व लखन दास का पुत्र बिंदेश्वरी दास, जकड़पुरा सरदार […]

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना चैक के समीप बाइक की ठोकर से पांच लोग जख्मी हो गये, घटना बुधवार रात की है. घायलों में से जकड़पुरा गांव के 65 वर्षीय सत्यनारायण दास को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया जबकि अन्य चार घायलों भवानीपुर गांव के स्व लखन दास का पुत्र बिंदेश्वरी दास, जकड़पुरा सरदार टोला के रामप्रवेश महतो का पुत्र विकास कुमार, इसी गांव के सिंघेश्वर सहनी का पुत्र राहुल कुमार तथा मनोज महतो का पुत्र दीपक कुमार को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा स्थित जगदंबा सेवा सदन लाया गया.

गंभीर रूप से जख्मी बिंदेश्वरी महतो को इलाज के लिये मुंगेर तथा विकास कुमार को बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीन युवक यज्ञ देखकर घर लौट रहे थे. सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 पर असंतुलित बाइक सवार सड़क पर कर रहे वृद्ध सत्यनारायण दास एवं बिंदेश्वरी दास को ठोकर मारता सड़क पर रखे सूर्यगढ़ा पुलिस के अवरोधक से जा टकराया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये निजी क्लीनिक में भरती किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें