11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग करते समय फोन के इस्तेमाल से बचें : डीडीसी

मधेपुरा : 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखायी गयी. कला जत्था टीम को डीडीसी मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ने रवाना किया. इस कला जत्था टीम के जरिये लोगों को शांति बने […]

मधेपुरा : 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखायी गयी. कला जत्था टीम को डीडीसी मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ने रवाना किया. इस कला जत्था टीम के जरिये लोगों को शांति बने रहे और ड्राइविंग पर ध्यान पूरी तरह केंद्रित करे. ड्राइविंग करते समय फोन के इस्तेमाल से बचें, सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें,

यातायात नियमों का पालन करें, धीरे-धीरे लेन बदलें, प्रत्येक सप्ताह गाड़ी के रखरखाव की जांच करें, प्रत्येक 15 हजार किलोमीटर पर ब्रेक पैड बदलें, घिसे हुए टायर को बदलें के बारे में जानकारी दी जायेगी. मौके पर उपस्थित डीडीसी ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की टीम के साथ सोमवार से लेकर 30 अप्रैल तक जनमानस को सड़कों पर आवागमन के समय जीवन रक्षा के दृष्टिगत जागरूकता की व्यापक प्रसार के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा.

बिना बुकिंग ट्रेन में होती है सामान की अवैध ढुलाई, यात्रियों को परेशानी
नाबालिग दे रहे बाइक चोरी की घटना को अंजाम, दो गिरफ्तार, बाइक जब्त
चकमा देकर एक फरार
बीते शनिवार को थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक बाइक चोरी की चौसा से घोषई के तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के पहल पर घोषई से के पास से ग्रामीणों ने रोका था. बाइक पर दो नाबालिग सवार थे. जिसमें से एक ग्रामीण को चकमा देकर भाग गया और एक को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया. उसके द्वारा बताये गये ठिकाने से एक और की गिरफ्तारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें