मुरलीगंज : विवि परिसर में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के छात्रों के साथ किये गए र्दुव्यवहार के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने विवि परिसर में तालाबंदी की थी. जिसमें बीते दिन आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों द्वारा दायर याचिका पर पटना हाइ कोर्ट के द्वारा वि़वि के प्रभारी कुलपति डॉ आरएन मिश्र को कुलपति पद से हटाकर उसकी जगह भागलपुर के कुलपति को नये वीसी के नियुक्ति तक काम कार्य करने का आदेश सुनते ही वि़वि के सभी छात्र-छात्राओं मे खुशी एवं हर्षोल्लास का माहौल छा गया. केपी कॉलेज मुरलीगंज के छात्रों ने वीसी को हटाने पर जीत का चिह्न् बनाते हुए खुशी जाहिर की.
खुशी जाहिर करने वालो मे बीए के छात्र भाष्कर यादव, बीए के छात्र चंदन कुमार, बीए के छात्र अजरुन कुमार, आइए के छात्र पिंटू कुमार, आइएससी के छात्र रूपेश कुमार,छात्र आशिष कुमार, ललटू कुमार, रमेश कुमार, मुन्ना कुमार, शशिकांत कुमार, सरोज कुमार, प्रियतम कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य छात्र शामिल हुए.