कुमारखंड(मधेपुरा) : थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अधेड़ को सुप्तावस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की रात इसरायन खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या सात डोंगा टोला निवासी अब्दुल गफ्फार पत्नी सफीना खातून के साथ दरवाजे पर सोये थे. आधी रात को तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने अब्दुल गफ्फार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. अपराधियों को मृतक की पत्नी ने पहचान ली. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.
इस संबंध में मृतक के पुत्र मो जुबेर ने बताया कि तीन बाइक पर पांच अपराधी आये, जिसमें दो अपराधियों ने मेरे पिता को जगाया ओर गोली मार दी. इसके बाद फरार हो गया. घटना की जानकारी पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव व पूर्व सरपंच हाजी अमीरूल आलम ने थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस गश्ती दल को जदुआपट्टी गांव भेज. अहले सुबह थानाध्यक्ष व सअनि संजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचेे.
घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष विनोद यादव, मुखिया विजेंद्र यादव, जीप प्रतिनिधि रतन कुमार, पंसस प्रतिनिधि विपिन कुमार, मो इलयास, मो नौसाद, राजद पंचायत अध्यक्ष लाल मोहम्मत ने थानाध्यक्ष से घटना की जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की.