28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोचनाओं से बचकर कार्य में लगे रहे: प्राचार्य

पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण चौसा : प्रखंड मुख्यालय स्थिति बाबा विशु राउत महाविद्यालय में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के तत्वावधान में कृष्ण युवा क्लब चौसा के द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो उत्तम कुमार ने किया. कार्यक्रम में […]

पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण

चौसा : प्रखंड मुख्यालय स्थिति बाबा विशु राउत महाविद्यालय में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के तत्वावधान में कृष्ण युवा क्लब चौसा के द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो उत्तम कुमार ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न युवा मंडल से आये 80 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडलों से आये 80 प्रतिभागियों को विद्वान वक्ताओं के द्वारा कार्यक्रम के अनुरूप विषय वस्तु से संबंधित प्रशिक्षण देकर मानसिक रूप से उत्प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार व कर्तव्य, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, स्वास्थ्य सेवा, युवा विकास आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.प्राचार्य प्रो उत्तम कुमार व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मो मनौवर हुसैन ने कहा कि हमे आलोचनाओं से बच कर अपने कार्य में लगे रहना चाहिए ताकि हमारा समुचित विकास हो सके. मनुष्य की कथनी और करनी में समानता होनी चाहिए. जो मनुष्य इसे अपने आचरण में उतार लेते हैं, उन्हें कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अमित कुमार कहा कि आज हमारे समाज व परिवार की तरक्की क्षीण होती जा रही है,
जिसका कारण है वैमनस्यता. अध्यक्षता करते हुए सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के सचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि समाज से गैर बराबरी, ऊंच नीच, आडंबर, रूढ़ि आदि को मिटाना होगा, तभी हम मनुष्यता को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने सरकार की योजनाओ पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की हर योजना आमलोगों के लिए हैं लेकिन हम उसका गलत इस्तेमाल करते हैं जो दु:खद है. जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं.
स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर युवाओं को केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं में सहभागी होकर गांव में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही युवाओं की मुख्य भूमिका होनी चाहिए. कार्यक्रम के मौके पर प्रो सुरेश प्रसाद, प्रो अमित कुमार, एसआई श्याम चंद्र झा, प्रवीण कुमार प्रसून, शिक्षक रमन कुमार राही, रणजीत कुमार भगत, निर्मल कुमार, सुबोध कुमार पासवान, परमानंद मंडल, अरविंद कुमार, जवाहर चौधरी, कुंदन पासवान, आसिफ आलम, क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार, बमबम यादव, यासिर हमीद आदि क्लब के सदस्य लोग व प्रतिभागी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद युवा लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें