मधेपुरा : रोहित सोरेने ने हाइकोर्ट समेत विभिन्न कोर्ट में अनुसेवक के पद पर बहाली के नाम पर दीपक कुमार सहित सैकड़ों युवकों से राशि की उगाही की. बकायदा उसने हाइकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनायी और हाइकोर्ट में इस पर बहाली से संबंधित फर्जी मेरिट लिस्ट भी बना लिया. इस फर्जी मेरिट लिस्ट पर हाइकोर्ट की मुहर भी लगी थी.
पटना उच्च न्यायलय के अधीन विभिन्न न्यायालयों में अनुसेवक के पद पर सीधी भर्ती के आधार पर परीक्षा व साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थी का चयन कर उन्हें पदस्थापित भी दिखा दिया गया. इस मेरिट लिस्ट में आरक्षण रोस्टर, कोटि, चयनित कोटि दर्शाते हुए पूरे बिहार के व्यवहार न्यायालय समेत उच्च न्यायालय पटना में सबको पदस्थापित भी दिखाया गया.