17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 107 को किया जाम, सात घंटे तक आवागमन बाधित

आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी जीतापुर : मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के वार्ड नंबर छह बरियाही गांव में शुक्रवार को पुत्र को परीक्षा दिलाने जा रहे मो नफिल (45) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 107 को जाम कर प्रशासन के […]

आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

जीतापुर : मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के वार्ड नंबर छह बरियाही गांव में शुक्रवार को पुत्र को परीक्षा दिलाने जा रहे मो नफिल (45) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 107 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार जीतापुर के बरियाही गांव के वार्ड छह में गम्हरिया निवासी मो नफिल पुत्र को परीक्षा दिलवाने के लिए जा रहे थे. इस क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बरियाही गांव में अपराधियों ने मोटरसाइिकल पर से पुत्र को उतार कर भगा दिया और नफील की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग लेकर लोगों ने एनएच 107 को जाम कर दिया. सूचना पर एएसपी राजेश कुमार सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने लगे. लेकिन लोग डीएम को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. शुक्रवार की संध्या साढे चार बजे अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला के आश्वासन के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया.
दो -तीन किमी तक जाम : घटना के विरोध में जाम से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी मैट्रिक परीक्षार्थी को हुई. नौ बजे से लगा यह जाम छात्र व छात्राओं परेशानी में डाल दिया.
राजनीति व िववाद से दूर रहता था नफिल
मो नफिल किसी तरह की राजनीति व वाद विवाद से दूर रहते थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन माह पहले नफील के ममेरा भाई मो बसारथ का अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिया था और उसके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. बाद में बसारथ ने थाने व एसपी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी. कुछ दिन पहले बसारथ व उनके सहयोगियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की था. मारपीट के दौरान वह व्यक्ति बसारथ को धमकी दिया था कि उसके गांव से कोई भी लोग अगर मेरे गांव होकर गुजरेगा तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. सूत्रों के अनुसार 22 बीघा जमीन की लड़ाई की वजह से पिछले आठ वर्षों लगभग आठ से दस लोगों की मौत हो चुकी है. इस कारण गम्हरिया गांव में बराबर गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया जाता है.
सब्जी बेचकर करता था परिवार का भरण-पोषण
मो नफील को दो पुत्री व दो पुत्र है. वह मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मो नफील बड़े सज्जन व मिलनसार व्यक्ति थे. नफील की पत्नी व पुत्री का रो – रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें